Homeचेतक टाइम्सरोजगार सहायको को सचिव का प्रभार...

रोजगार सहायको को सचिव का प्रभार…

सरदारपुर। ग्राम उदय से भारत उदय अभियान-2017 दिनांक-14 अपे्रल से संचालित होकर यह अभियान राज्य शासन का महत्वाकांक्षी अभियान है, जिसके तहत केन्द्र एवं राज्य शासन की विभिन्न विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा कर आवश्यक स्वीकृतियाॅ दिये जाने एवं आवेदनों तथा शिकायतों का निराकरण किये जाने साथ ही ग्रामीण विकास के निर्माण कार्यो को गति दी जाने हेतु म0प्र0 पंचायत राज संचालनालय, भोपाल के पत्र क्रमंाक-41/परा/निस/प/ 2017 भोपाल दिनांक-15 अपे्रल 2017 के अनुसार ग्राम पंचायत सचिवों की अनुपस्थिति में ग्राम पंचायतों के सचिव का पूर्ण प्रभार संबधित ग्राम पंचायत के  सहायक सचिव (ग्राम रोजगार सहायक) को सौंपा गया है। ग्राम पंचायत के वित्तीय संव्यवहार के लिये सहायक सचिव (ग्राम रोजगार सहायक) सचिव के अधिकारों/दायित्वों का पूर्ण निर्वहन करेगा।
महात्मा गाॅंधी नरेगा से संबधित सामग्री के क्रय, मस्टररोल व्हाउचर, कार्यो के पूर्णण प्रमाण पत्र, आदि के लिये सहायक सचिव (ग्राम रोजगार सहायक)  के हस्ताक्षर मान्य होंगें।  स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, इन्दिरा आवास योजना एवं अन्य आवास योजनाओं के संबंध में आवश्यक सभी संव्यवहार के संबंध में सहायक सचिव (ग्राम रोजगार सहायक) के हस्ताक्षर पंचायत के सचिव के रूप मे मान्य किये जावेंगें।  शासन के विभिन्न विभागों, योजनाओं एवं कार्यक्रमों के संबंध में ग्राम पंचायत सचिव द्वारा किये जाने वाले कार्यो को सहायक सचिव (ग्राम रोजगार सहायक) द्वारा निष्पादित किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!