Homeचेतक टाइम्ससुरज का पुरब से उगना जितना निश्चित उतना ही निश्चित शिवराज जी...

सुरज का पुरब से उगना जितना निश्चित उतना ही निश्चित शिवराज जी के नेत्रत्व में आगामी विधानसभा चुनाव जितना – नंदकुमार सिंह चौहान, मोहनखेड़ा पहुंचे भाजपा के कई दिग्गज, कल से शुरू होगी दो दिवसीय प्रदेश कार्य समिति की बैठक…

 रमेश प्रजापति, राजगढ़। दो दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति बैठक हेतु आज शाम तक भाजपा के कई कद्दावर नेता मोहनखेड़ा तीर्थ पर पहुंचे। बैठक में अपेक्षीत पदाधिकारीयों भी अपने बेग- सामान के साथ मोहनखेड़ा में पहुचे एवं पंजीयन करवा कर अपने- अपने आवास तक पहुंचे। वहीं बैठक में शामील होने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान, प्रभारी मंत्री अंतरसिंह आर्य, प्रदेश उपाध्यक्ष रंजना बघेल, भाजयूमों प्रदेश अध्यक्ष अभीलाष पाण्डे, उषा ठाकुर सहीत भाजपा के कई नेता मोहनखेड़ा पहुंचे चुक है। मिली जानकारी के अनुसार कल प्रातः 8 बजे सभी पदाधिकारीयों का पंजीयन हो जायेगा जिसके बाद 10 बजे  आयोजन स्थल पर ध्वज वंदन होगा एवं 11 बजे कार्य समिति बैठक का पहला सत्र शुरू होगा जिसे प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान लेंगे। वही बैठक में शामील होने नेताओ का आवागमन चालु है।

101 टका शिवराज ही होंगे आगामी विधानसभा चुनाव का चेहरा:- मोहनखेड़ा में होने जा रही दो दिवसीय भाजपा प्रदेश कार्य समिति की बैठक में कई मुद्दो पर मंथन होगा जिसके बाद पार्टी में कई तरह के बदलाव के भी आसार है। वहीं बैठक में शामील होने लगभग 5 बजे प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ननंदकुमार सिंह चौहान मोहनखेड़ा पहुंचे जहां उन्होने मिडीया से चर्चा करते हुए कहा की कार्य समिति की बैठक में पार्टी इन दो दिनो में कई महत्वपुर्ण कार्यक्रम तय करेंगी। पं. दिनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष को पार्टी गरीब कल्याण वर्ष के रूप में मना रही है। हम अंतीम छोर पर खड़े गरीब व्यक्ती तक जनकल्याणकारी योजना पहुंचाना चाहते है। मोदी जी के नेत्रत्व में देश लगातार आगे बड़ रहा है एवं शिवराजजी के नेत्रत्व में प्रदेश आगे बड़ रहा है और हम चौथी बार भी मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार बनायेंगे। आगामी विधानसभा चुनाव में 101 टका शिवराजसिह जी ही आगामी विधानसभा चुनाव का चेेहरा रहेंगे। सुरज का पुरब की तरह उगना जितना निश्चित है उतना ही निश्चित शिवराज जी के नेत्रत्व में आगामी विधानसभा चुनाव में उतरना और चौथीथी बार जितना निश्चित है।

बाकरा भवन में ठरेंगे सभी मंत्री:– प्रदेश कार्यसमिति बैठक को लेकर व्यवस्थाये पुरी तरह चाक चौबंद की गई है। आयोजन स्थल पर कुषाभाऊ ठाकरे सभागृह बनाया गया है जहां कल शुक्रवार सुबह उद्घाटन के बाद कार्य समिति बैठक का पहला सत्र शुरू किया जायेगा। जानकारी के अनुसार मोहनखेड़ा तीर्थ के बाकरा भवन जिसे स्वं. प्रेम प्रकाश  खत्री भवन नाम दिया गया है वहां प्रदेश के सभी मंत्रीयों को ठहराया जायेंगा। बैठक हेतु आगामी दो दिनों तक भाजपा के तमाम नेता, संगठन मंत्री एवं बड़े चेहरे मोहनखेड़ा में ही मौजुद रहेंगे।

एसपी व प्रभारी कलेक्टर ने लिया जायजा:- मोहनखेड़ा में बैठक हेतु सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की गई है। बड़ी संख्या में पुलिस बल मोहनखेड़ा पहुंचा। वहीं व्यवस्थाओं का जायजा लेने प्रभारी कलेक्टर  रविन्द्र चौधरी, एसपी बिरेन्द्रसिंह पहुंचे एवं सुरक्षा व्यवस्था सहीत सभी व्यवस्थाओं को देखा। इस दौरान एडीशनल एसपी अजयसिंह (आईपीएस), एडीशनल एसपी रायसिंह नरवरीयां, एसडीओपी गौरीशंकर चढ़ार, एसडीएम अभयसिंह ओहरिया सहीत कई प्रशानीक अधिकारी मौजुद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!