Homeचेतक टाइम्सभाजपा प्रदेश कार्य समिति बैठक में जब जिला अध्यक्ष ड़ॉ. राज बर्फा...

भाजपा प्रदेश कार्य समिति बैठक में जब जिला अध्यक्ष ड़ॉ. राज बर्फा ने रखा क्षेत्र का यह जरूरी मुद्दा तो मुख्यमंत्री सहित सभा गृह में मौजूद सभी नेताओं ने ताली बजाकर किया स्वागत…

हुकमसिंह राजपूत, राजगढ़। समापन सत्र के दिन मोहनखेड़ा तीर्थ में आयोजित बैठक में व्यवस्था संभालने वाले भाजपा नेताओं का परिचय कार्यक्रम हुआ। इस दौरान जिला भाजपाध्यक्ष डॉ राज बर्फा ने संक्षिप्त उद्बोधन में कहा कि श्री राजेन्द्रसूरी मसा की आराधना स्थली में प्रदेश भाजपा की बैठक आयोजित की गई है। इस बैठक के आयोजन के लिए स्थल अनुमति देने के लिए मोहनखेड़ा तीर्थ क्षेत्र के संत ऋषभचंद्र विजयजी मसा का अभिवादन है। उन्होंने कहा कि बैठक के लिए धार का चयन होने की जानकारी संभागीय संगठन मंत्री श्री चावड़ा के माध्यम से मिली थी। उन्हें लगा कि किसी ने मजाक किया है। फोन काटकर फिर फोन लगाया। पुष्टि होने के बाद महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपने पर आभार व्यक्त किया। इस बैठक में शामिल होने के लिए प्रदेशभर से पदाधिकारी आए थे। कोई रतलाम उतारा, कोई उज्जैन उतरा, कोई इंदौर उतरा। सभी आमंत्रित सदस्यों को लाने में जिला भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सहयोग दिया। यदि धार में छोटा उदयपुर और इंदौर-दाहोद रेल सुविधा शुरु हो जाती तो सभी आमंत्रित सदस्य सीधे धार रेलवे स्टेशन पर उतरते तो काफी सहुलियत हो जाती। सादगी से रेल जैसे गंभीर मुद्दे पर सीएम से लेकर मौजूद सांसद और मंत्रीगण और संगठन तक इस महत्वपूर्ण मुद्दे को जिलाध्यक्ष डॉ बर्फा ने सामने रख दिया। बात खत्म होते ही सभी ने ताली बजाकर उनके इस मुद्दे के ध्यानाकर्षण पर स्वागत किया। प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमारसिंह चौहान को कहना पड़ा कि वह रेल लाईन के मुद्दे पर अलग से सेल बनाकर इसके लिए प्रयास करेंगे। उल्लेखनीय है कि इंदौर-दाहोद-छोटा उदयपुर रेल लाईन का शिलान्यास सन् 2008 में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहनसिंह ने झाबुआ में किया था। पिछले 9 साल से रेल लाईन बिछाने का काम धीमी गति से चल रहा है। मालवांचल के तीन जिले इंदौर, धार और झाबुआ में रेल लाने की मांग लगातार सामाजिक संगठनों के माध्यम से की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!