Homeक्राइमशौचालय निर्माण में हुई धोखाधड़ी, सचिव, पंच सहित दो ऑपरेटरों पर पुलिस...

शौचालय निर्माण में हुई धोखाधड़ी, सचिव, पंच सहित दो ऑपरेटरों पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण…

धार। बदनावर क्षेत्र के ग्राम दोत्रिया में शौचालय निर्माण की राशि का दुरूपयोग करते हुए धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया था। लगातार समाचार पत्रों में खबरें प्रकाशित होने के बाद जिला मुख्यालय से एक जांच दल मौके पर पहुंचा, जिसमें अपनी रिपोर्ट में राशि का गबन होना पाया था। ऐसे में प्रभारी कलेक्टर रविंद्र चौधरी द्वारा मामले में प्राथमिकी दर्ज करवाने के निर्देश दो दिन पहले दिए थे। जिसपर पुलिस ने कल देर रात्रि में राजेंद्रसिंह पिता वीरबहादुरसिंह की रिपोर्ट पर चार नामजद सहित अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। 
रिपोर्ट के अनुसार हितग्राहियों की शौचालय निर्माण की राशि पंचायत दौत्रिया में निकाली गई। पंचायत के सचिव, पंच सहित जनपद के दो आॅपरेटरों ने मिलकर पूरी राशि का गबन किया है। मामले में पुलिस ने आरोपी सचिव योगेश पाठक, पंच कुंदन पिता हिरालाल, आॅपरेटर राजुपालसिंह, विकास पिता मुन्नालाल सहित अज्ञात के खिलाफ धारा 420, 406, 406 व 120 बी में प्रकरण दर्ज किया है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!