Homeचेतक टाइम्ससीरवी समाज का 11 वा सामूहिक विवाह समारोह सम्पन्न, 30 जोड़े बंधे...

सीरवी समाज का 11 वा सामूहिक विवाह समारोह सम्पन्न, 30 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में…

राजगढ़। सीरवी समाज ट्रस्ट राजग क्षेत्र द्वारा आयोजीत 11 वे सामुहिक विवाह समारोह 29 अप्रैल  शनिवार को संपन्न हुआ। जिसमें 30 जोडे परिणय सुत्र में बंधे 28 अप्रैल पूर्व संध्या शुक्रवार को गणेश पूजन एवं शाम को महारती की गई वही माही म्यूजिकल ग्रुप द्वारा शानदार प्रस्तुतिया दी गई।  ज्योतिष आचार्य संजय के सानिध्य मे प्रांत 8 बजे शौभायात्रा व गंगाजल उघापन हुआ। 10बजे वर – वधु का भव्य स्वागत किया गया। वही 12 बजे शुभ लग्न हुए जिसमे 30 जोडो ने जिवन भर साथ रहने के साथ वचन के साथ फेरे लिए। इस दौरान आसपास के क्षेत्रों से बडी संख्या में समाजन उपस्थित थे ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथी डां. राज बर्फा सीरवी भा.ज.पा. जिला अध्यक्ष , विधायक  प्रतिनिधि जमना  भूरिया, सांसद प्रतिनिधि गोपाल सोनी ,राजगढ़ मंडल अध्यक्ष नवीन बानिया, सीरवी समाज प्रदेश अध्यश्न मनोहरलाल मुकाती, शंकरलाल  परिहार उज्जैन ट्रस्ट अध्यक्ष, नारायण भायल आईजी विद्यापीठ ट्रस्ट राजगढ़ अध्यक्ष  ,परगना अध्यश्न बाबुलाल चौधरी धुलेट, लक्ष्मण बर्फा इंदौर अध्यक्ष इंदौर ट्रस्ट वेलजी भाई परमार वरिष्ठ समाजसेवी अहमदाबाद गुजरात, जनपद उपाध्यक्ष मोहन जमादारी, नरपत सेप्टा वरिष्ठ समाजसेवी वापी गुजरात डॉ आरएस चौहान उपाध्यक्ष महासभा उज्जैन मध्य प्रदेश, डॉक्टर दिनेश सतपुड़ा सीरवी समाज प्रांतिय महासचिव भगवान लछेटा इन्दौर कैलाश मुकाती मनावर, मुकेश गहलोत डेहरी, नंदाजी मोलवा गुमानपुरा, सीरवी समाज सरदारपुर तहसील अध्यक्ष मदन चोयल, आदी थे
हरिराम सिंदडा , रघुनाथ सिंदडा इन्दौर, प्रकाश वर्फा राजगढ , हुक्मीचन्द सेंचा महासचिव राजगढ ट्रस्ट, नेमालाल वर्फा, काना  जमादारी रतनपुरा, भागीरथ हामड , बाबुलाल परवार , राजेंद्र चोयल, मुकेश सोलंकी, टीकमचंद्र राठौर, मोहन जी चौधरी, रोहित जी सीरवी , डॉक्टर मुन्ना भायल, टिकमचन्द सोलंकी प्रेमचंद्र काग , संतोष परवार, जगदीश काग, कानालाल सतपुडा , विजय भायल, नेमा लाल हामड , आदी ने सभी लाभार्थी परिवार का सम्मान किया गया सीरवी समाज के प्रांतीय अध्यक्ष मनोहर मुकाती ने कहा कि आज का दिन बहुत शुभ है 29 तारीख और 30 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे आज शनिवार के दिन मां आई जी का ने अवतरण दिया था व शनिवार के दिन दीवान साहब को सीरवी समाज का प्रथम दीवान बनाया था व शनिवार के दिन मां आई जी ज्योति रूप में लीन हुए थे आज का दिन बहुत ही शुभ है मां आई जी की कृपा आप सभी वर-वधुओं पर हमेशा बनी रहे यही कामना है व सामूहिक विवाह एक अच्छी पहल है इससे व्यर्थ लगने वाला पैसो बचाया जा सकता है व वही पैसा समाज के हित व बच्चों के भविष्य बनाने में में इस्तेमाल किया जा सकता है कार्यक्रम के अंत में सीरवी समाज श्री क्षत्रिय सीरवी समाज ट्रस्ट राजगढ़, आईजी विद्यापीठ हाई स्कूल राजगढ, अखिल भारतीय सिर्वी महासभा तहसील संगठन सरदारपुर द्वारा 11 सामूहिक विवाह आयोजन में तन मन धन से सहयोग देने वाले सभी समाज  समाजसेवियों का आभार व्यक्त किया गया
कार्यक्रम में विभिन्न लाभार्थी रहें जिनमे गणेश पूजन प्रतिभोज के लाभार्थी  बाबूलाल चौधरी धुलेट, सीरवी समाज सकल पंच रिंगनोद, भीमालाल चौधरी करनावद। स्टील कोठी के लाभार्थी प्रकाश, भवर ,मुकेश पुत्र रामलाल सेंचा गांधीधाम (गुजरात )। पलंग बिस्तर के लाभार्थी रषु, श्रवण, प्रकाश, रमेश पुत्र स्वर्गीय दलाराम देवड़ा चेन्नई (तमिलनाडु )। पेयजल के लाभार्थी  भागीरथ पुत्र मांगीलाल बर्फा राजगढ़। वरमाला के लाभार्थी श्री आई माता साख सरकारी संस्था मर्यादित राजगढ़। सल्पाहार के लाभार्थी मनोहरलाल मुकाती प्रांतीय अध्यक्ष बड़वानी शंकरलाल नारायण जमादारी धुलेट, रतन बाई पति बाबूलाल जमादारी सोनगढ, जीजी सा जाग्रति नवयुवक मंडल छडावद, दीपाजी जमादारी पिपरनी, विस्डम एकेडमी मेला मैदान राजगढ़ देवेंद्र सतपुड़ा कामेश सतपुड़ा, आईदान मानाजी चौधरी उमरकोट, नंदाजी मुलेवा गुमानपुरा, नारायण उदाजी बर्फा धुलेट, प्रेमचंद पिता हीरा काग आयोजित तीर्थ यात्रा एजेंसी छडावद, आईजी मित्र मंडल राजपुरा  नारायण भायल व नेमाजी हामड धुलेट,  नेमीचंद्र सुरेश सुनील सुपुत्र भंवरलाल चोयल देवली कला जिला पाली, राजस्थान कोयलम्बाकम( चेन्नई), गंगाजल के लाभार्थी द्वारका ऑटो पार्ट्स राजगढ़ (महेश हामड करनावद), वधू पोशाख के लाभार्थी मनीष,अरविंद पुत्र हीरालाल पवार विधाता सिल्क मिल्स प्रा. लि. सूरत (गुजरात)। महा आरती के लाभार्थी मोहन सतपुडा, नरसिंह हामड, हरिराम काग, विमल जी लछेटा, हरिराम लछेटा धुलेट। दीवार घड़ी के लाभार्थी सीरवी कृषि सेंटर राजगढ़ गेंदालाल आगलेचा राजपुरा कमलेश बर्फा पिपरनी। पत्रिका सौजन्य के लाभार्थी टीकम चंद्र राठौड, लक्ष्य कोचिंग क्लासेस राजगढ़, कन्हैया क्लीनिक राजगढ़ ,संतोष इंटरप्राइजेज इंदौर ,महालक्ष्मी इंटरप्राइजेज राजगढ़, भगवान लछेटा सी.ए इन्दौर, परफेक्ट मोबाइल गैलरी श्री आईजी कृषि फॉर्म दलपुरा, टीकम पंवार लोहारी ,शिवम एग्रो एजेंसी रिंगनोद, विजय क्लीनिक रिंगनोद, होटल गुरुकृपा राजगढ़, हुक्मीचंद सेंचा दलपुरा, मोहन नारायण जमादारी धुलेट, भायल डेंटल केयर राजगढ, निशा स्टेशनरी एवं जनरल स्टोर राजगढ, राधेश्याम भाना बर्फा राजगढ़ आदी रहे कार्यक्रम का संचालन बाबूलाल परवार ने किया, उक्त जानकारी सीरवी समाज तहसील मीडिया प्रभारी विनोद परवार ने दी


RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!