Homeअपना शहरभोजमुक्त विद्यालय में आई नई मुसिबत, परिक्षा देने से वंचित रह गये...

भोजमुक्त विद्यालय में आई नई मुसिबत, परिक्षा देने से वंचित रह गये कई परिक्षार्थी …

नरेन्द्र पँवार, दसई। भोजमुक्त विश्वविद्यालय परीक्षा केन्द्र इस वर्ष प्रारम्भ से ही विवादो मे रहा । पहले परीक्षा फार्म विद्यार्थीयो को नही मिले बाद मे काफी परेशानी के बाद परीक्षा फार्म नसीब हूवे । फिर आनलाईन की साइड नही खुलने से परीक्षार्थीयो को हडताल तक करना पडी । लम्बी मांग व परेशानी के साथ परीक्षा फार्म और आनलाइन प्रकिया पूरी हुई । मंगलवार को भोजमुक्त की परीक्षा प्रारम्भ हुई मगर यह एक नई मुसिबत परीक्षार्थीयो के लिये लेकर आई और परीक्षा से कई परीक्षार्थी वंचित रह गये।
क्या रही परेशानीः- परीक्षा फार्म मिलने के बाद परीक्षा की फीस भी आनलाइन जमा करने के बाद भी परीक्षार्थीयो को परीक्षा से वचिंत रहना पडा । जब परीक्षा हाल मे सभी परीक्षा दे रहे थे तो कुछ बच्चो को परीक्षा दिये बिना ही घर की ओर जाना पडा । जिसके कारण इनका वर्ष खराब हो गया ।
परीक्षा मे हुवे शामिलः- इस बार भोजमुक्त परीक्षा परीक्षाथीयो के लिये बोझ बनकर रह गई। मंगलवार को परीक्षा केन्द्र दसाई मे परीक्षा प्रारम्भ हुई 460 परीक्षार्थीयो मे से 23 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे वही 09 पूरक के परीक्षार्थीयो ने पहला पर्चा आधार पाठयक्रम का हल किया। प्रथम दिन किसी भी प्रकार का नकल प्रकरण नही बना । परीक्षा केन्द्र पर बच्चो के लिये भीषण गर्मी मे ठंडे पानी की पर्याप्त व्यवस्था की गई थी ।

कहॉ कहॉ से आये परीक्षा देनेः- भोजमुक्त परीक्षा मे दसाई मे दूर-दूर से परीक्षार्थी परीक्षा देने आते है वही इस परीक्षा मे उम्र का को प्रतिबंध नही होने से कई परीक्षार्थी 45से लगाकर 55 वर्ष की उम्र के भी परीक्षा देने यहॉ आये है। दसाई, राजगढ, धार, कपास्थल, इन्दौर, रतलाम, घाटाविल्लोद, कानवन, भरावदा, बालोदा, बडवानी, सावेंर, बिडवाल, कोद सहित अनेक स्थानो से परीक्षा देने को आये है। परीक्षा केन्द्र पर वाहनो को देखकर ऐसा लगता है मानो वाहनो का मेला लगा हुआ है।

पूष्पा सौलकी बिडवालः– मेने परीक्षा फार्म परीक्षा केन्द्र से समय सीमा मे प्राप्त कर लिया था वही परीक्षा फीस भी आनलाइन जमा कर दी थी । परीक्षा केन्द्र पर फार्म जमा करने के लिये कई बार आई मगर जवाबदार कोई नही मिला परिणाम मेरा फार्म जमा नही हो पाया है जबकि विश्वविद्यालय से रोल नम्बर मुझे मिल चुके है। आज जब मे परीक्षा देने को आई तो मुझे परीक्षा देने से मना कर दिया गया है केन्द्र से यह बताया  गया कि प्रवेश पत्र आपका नही आया है। इसलिये आप परीक्षा नही दे सकते ।
ये रहे वंचितः- करणसिग बघेल राजगढ, मोतिलाल भाभर पटोलिया, कालुसिह चौधरी कपास्थल, पूजा कटारा राजगढ सहित 11 परीक्षार्थी प्रवेश पत्र के अभाव मे परीक्षा नही दे सके ।

प्राचार्य करणसिह रावत ने चर्चा में बताया की परीक्षा फार्म जमा करने की निधारित तिथी तक जिन परीक्षार्थीयो ने परीक्षा फार्म आनलाईन करके कार्यालय को जमा किये उनके प्रवेष फार्म आये वही जिन्होने आनलाइन करके परीक्षा फार्म समय सीमा मे जमा नही किये उनके प्रवेष फार्म  विष्वविद्यालय से नही आये इस कारण इन्हे परीक्षा से वंचित रहना पडा। वंचित परीर्क्षािर्थयो की संख्या के बारे मे मेरे पास  कोई जानकरी नही है। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!