Homeचेतक टाइम्सगुरु तीर्थ भूमि श्री मोहनखेड़ा पर लगेगा गुरु भक्तों का मेला, दूधिया...

गुरु तीर्थ भूमि श्री मोहनखेड़ा पर लगेगा गुरु भक्तों का मेला, दूधिया रोशनी में नहाया मोहनखेड़ा तीर्थ, कल होगा अ.भा. विराट कवि सम्मेलन का आयोजन, तारक मेहता का उल्टा चश्मा के शेलेष लोढ़ा होंगे शामील…

श्री मोहनखेड़ा तीर्थ/राजगढ़ । शत्रुंजयावतार श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ पर आज बुधवार से दादा गुुरुदेव की पाट  परम्परा के आठवें आचार्यपद पर भावी गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्री ऋषभचन्द्रविजयजी म.सा. के आचार्य पद प्रदान समारोह का भव्य आगाज होने जा रहा है सिर्फ मालवांचल ही नहीं सम्पूर्ण मारवाड़, गुजरात, राजस्थान, दक्षिण भारत के लगभग 50 हजार से ज्यादा गुरुभक्तों का मेला गुरु तीर्थ पर लगने जा रहा है । भक्त अपने गुरु को नमस्कार महामंत्र के तृतीय पद ’’आचार्य’’ पद पर सुशोभित होते देखने हेतु एकत्रित होगे । आचार्य पद पट्टाभिषेक समारोह में देश की जानीमानी राजनैतिक, सामाजिक, लोकप्रिय हस्तियां व मुम्बई की फिल्मी हस्तियां भी मोहनखेड़ा पहुंचेगी । ख्यात नाम कई जैन संत व महामण्डलेश्वर भी आचार्यपद के विधि- विधान के साक्षी बनेगे ।

दादा गुरुदेव की पाट परम्परा के सप्तम पटधर गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय रवीन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. के आज्ञानुवर्ती प.पू. भावी गच्छाधिपति आचार्यदेवेश ज्योतिष सम्राट श्री ऋषभचन्द्रविजयजी म.सा., मालवकेसरी मुनिराज श्री हितेशचन्द्रविजयजी म.सा., कार्यदक्ष मुनिराज श्री पीयूषचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री दिव्यचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री रजतचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री चन्द्रयशविजयजी म.सा., मुनिराज श्री प्रीतियशविजयजी म.सा., मुनिराज श्री वैराग्ययशविजयजी म.सा., मुनिराज श्री जिनचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री जीतचन्द्रविजयजी म.सा. एवं इस अवसर पधारे प.पू. प्रवचनकार मुनिराज श्री पुष्पेन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री रुपेन्द्रविजयजी म.सा. एवं साध्वी श्री किरणप्रभाश्री जी, साध्वी श्री सद्गुणाश्री जी म.सा., साध्वी श्री संघवणश्री म.सा., साध्वी श्री बसन्तबालाश्री जी म.सा. आदि ठाणा की पावनतम निश्रा में श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे. पेढी़ ट्रस्ट, श्री मोहनखेड़ा तीर्थ के तत्वाधान में आचार्य पद पट्टाभिषेक समारोह का आयोजन आज से 7 मई तक होने जा रहा है ।

आचार्यपद पट्टाभिषेक समारोह को लेकर सारी तैयारियां पूर्ण हो चूकी है । जय तलेटी से लेकर श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ तक पूरे रास्ते में विधुत सज्जा व पुष्प सज्जा से मार्ग को सजाया गया है । पूरा तीर्थ विधुत सज्जा में ऐसा लग रहा है कि दूधियां रोशनी में नहाया हुआ हो । आयोजन पाण्डाल पूर्णतया वातानुकुलित निर्मित किया गया है । राजगढ़ नगर से श्री मोहनखेड़ा तीर्थ पर आने जाने के लिये तीर्थ द्वारा निःशुल्क बस सुविधा उपलब्ध करायी गयी है ।

बुधवार को प्रातः 7 बजे जय तलेटी से 1008 महिलाऐं सिर पर कलश लेकर विशाल कलश यात्रा में शामिल होगी । जय कलश यात्रा श्री मोहनखेड़ा तीर्थ पर पहुंचेगी । प्रातः 9 बजे ज्वारारोपण, पाटला पूजन के साथ कुंभ कलश की स्थापना होगी पश्चात भक्तामर पाठ, गुरु चालीसा, प्रवचन के माध्यम से आचार्यपद की महिमा बतायी जावेगी । दोपहर विजय मुहूर्त में श्री पार्श्वनाथ पंचकल्याणक पूजन, संध्या 6ः30 बजे राजगढ़ की महिला मण्डलों द्वारा नाट्य प्रस्तुति रात्रि 9 बजे अ.भा. विराट कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन तीर्थ परिसर में रखा गया है । इस कवि सम्मेलन में तारक मेहता का उल्टा चश्मा के प्रसिद्ध शेलेष लोढ़ा मुम्बई, वीररस योगेन्द्र शर्मा, हास्यरस अजात शत्रु, हास्य पेरोडी पार्थ नवीन, हास्य कवि शांति तूफान, गीतकार डॉ. शम्भुसिंग, गीत गजल सुश्री गोरी मिश्रा काव्य पाठ करेगें । कवि सम्मेलन का संचालन शशिकांत ’’शशि’’ यादव करेगें ।
तीर्थ के मेनेजिंग ट्रस्टी सुजानमल सेठ ने अधिक से अधिक संख्या में आचार्य पद पट्टाभिषेक समारोह कार्यक्रम में पधारने का आग्रह किया है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!