Homeचेतक टाइम्सहजारों गुरुभक्तों का श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ पर आया जन सैलाब कई मंत्री,...

हजारों गुरुभक्तों का श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ पर आया जन सैलाब कई मंत्री, महामण्डलेश्वर व आचार्य होगें ऋषभ बाबजी की आचार्य पदवी के साक्षी, चल समारोह में हुई हेलिकाप्टर से पुष्प वर्षा…

श्री मोहनखेड़ा तीर्थ/ राजगढ़। शत्रुंजयावतार श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ पर शनिवार को दादा गुुरुदेव की पाट परम्परा के आठवें आचार्य पद पर भावी गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्री ऋषभचन्द्रविजयजी म.सा. के आचार्य पद प्रदान समारोह के चतुर्थ दिन सूरि मंत्र की आराधना के पश्चात् एतिहासिक चल समारोह (शौभायात्रा) में आचार्य नवरत्नसागरजी के शिष्यरत्न आचार्यदेवेश श्री विश्वरत्नसागरजी म.सा., महामण्डलेश्वर एवं संत समाज प्रमुख श्री राधे राधे बाबा इन्दौर, जोधपुर चंदनवाटीका 109 कमल मंदिर की महामण्डलेश्वर साध्वी श्री चंदनप्रभाश्रीजी एवं साध्वी चंदनजयप्रभाश्री एवं म.प्र. शासन के उर्जा मंत्री पारस जैन विशेष रुप से आचार्यपद प्रदान समारोह में सम्मिलीत होने श्री मोहनखेड़ा तीर्थ पर पहुंचे ।
भावी आचार्यश्री के आचार्यपद प्रदान समारोह में साक्षी बनने के लिये आज शनिवार को सुबह मुम्बई मोहनखेड़ा एक्सप्रेस रेल से लगभग 1700 सौ यात्री एवं अन्य रेलों से व बसों से हजारों की संख्या में सम्पूर्ण मालवांचल, मारवाड़, गुजरात, दक्षिण भारत के गुरुभक्त श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ पर पहुंच चूके है । आचार्य पद प्रदान समारोह के चौथे दिन चल समारोह में गुरुभक्तों का जन सैलाब आया हुआ था ।

शनिवार को दादा गुरुदेव की पाट परम्परा के सप्तम पटधर गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय रवीन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. के आज्ञानुवर्ती मालवकेसरी मुनिराज श्री हितेशचन्द्रविजयजी म.सा., कार्यदक्ष मुनिराज श्री पीयूषचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री दिव्यचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री रजतचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री चन्द्रयशविजयजी म.सा., मुनिराज श्री प्रीतियशविजयजी म.सा., मुनिराज श्री वैराग्ययशविजयजी म.सा., मुनिराज श्री जिनचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री जीतचन्द्रविजयजी म.सा. एवं इस अवसर पधारे प.पू. प्रवचनकार मुनिराज श्री पुष्पेन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री रुपेन्द्रविजयजी म.सा. एवं साध्वी श्री किरणप्रभाश्री जी म.सा., साध्वी श्री सद्गुणाश्री जी म.सा., साध्वी श्री संघवणश्री म.सा., साध्वी श्री बसन्तबालाश्री जी म.सा. आदि ठाणा की निश्रा सानिध्यता में श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे. पेढी़ ट्रस्ट, श्री मोहनखेड़ा तीर्थ के तत्वाधान में वरघोड़ा (शौभा यात्रा) का आयोजन श्री मोहनखेड़ा तीर्थ से सुबह हुआ । चिलचिलाती धूप में गुरुभक्त भीषण गर्मी की परवाह किये बिना शौभा यात्रा में चल रहे थे । इस शौभा यात्रा में 8 हाथी, उॅंट, बग्गी, इन्द्र ध्वजा, देवता दरबार, शहनाई वादक, वेलकम परी, जोकर, महिला एवं पुरुष गरबा पार्टी, पंजाबी ढोल, मयूर नृत्य, आदिवासी नृत्य पार्टी, गुजराती नृत्य पार्टी, शाही सेना, शाही रजवाड़ी टीम, जनता बेण्ड, आहोर के ढोल, अनुकम्पादान गाड़ी के साथ मोहनखेड़ा तीर्थ से लगाकर सम्पूर्ण राजगढ़ शहर में मनमोहक रांगोली बनायी गयी । शौभा यात्रा में सभी पुरुष श्वेत परिधान में सिर पर केसरीया टोपी लगाकर चल रहे थे वहीं राजगढ़ की महिला मण्डल की 1008सदस्याऐं लाल परिधान में सिर पर कलश लेकर शौभा यात्रा में आगे चल रही थी । हाथी पर दादा गुरुदेव की पाट परम्परा के प्रथम आचार्य से लेकर सप्तम आचार्यश्री के फोटो हाथी पर लेकर चल रहे थे । चांदी के रथ पर प्रभुजी की प्रतिमा लेकर श्रीमती विमलाबेन बाबुलालजी इन्दौर, हाथी पर वर्षीदान श्री शंकरलाल जावन्तराजजी मुथा पुना, दादा गुरुदेव का चित्र हाथी पर लेकर श्री हुक्मीचंदजी सियाणा, श्री धनचन्द्रसूरिजी का फोटो परवीबेन पारसमलजी संघवी हैदराबाद, श्री भूपेन्द्रसूरिजी का फोटो शारदाबेन आनन्दराजजी सुमेरपुर, श्री यतीन्द्रसूरि का फोटो विमलाबेन बाबुलालजी इन्दौर, श्री विद्याचन्द्रसूरिजी का फोटो श्री शांतिलाल चिमनलालजी दैययप, श्री हेमेन्द्रसूरि का फोटो भंवरलालजी दरगाजी जोगाणी, श्री रवीन्द्रसूरिजी का फोटो पृथ्वीराजजी वेलचंदजी सेठ परिवार द्वारा हाथी पर बैठकर चल समारोह में आचार्य पद प्रदान समारोह में सहभागिता की । चैथे दिन आयोजित एतिहासिक शौभायात्रा के यादगार पलों को देश के लाखों दर्शकों ने पारस टी.वी. चैनल के सीधे प्रसारण से देखा । आचार्य पद की क्रिया रविवार को प्रातः 9 बजे प्रारम्भ होगी जिसका सीधा प्रासारण टी.वी. चैनल के माध्यम से प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक देखा जा सकेगा ।

कार्यक्रम में आदिनाथ राजेन्द्र श्वे. पेढ़ी ट्रस्ट के उपाध्यक्ष पृथ्वीराज सेठ, महामंत्री फतेहलाल कोठारी, मेनेजिंग ट्रस्टी सुजानमल सेठ, कोषाध्यक्ष हुक्मीचंद वागरेचा, ट्रस्टी सर्वश्री शांतिलाल सांकरिया, कमल लूणिया, मांगीलाल पावेचा, चम्पालाल वर्धन, जयंतिलाल बाफना, बाबुलाल खिमेसरा, शांतिलाल दैययप सेठ, मेघराज जैन, बाबुलाल वर्धन, पृथ्वीराज कोठारी, संजय सराफ ट्रस्ट के विशेष आमंत्रित सदस्य आनन्दीलाल अम्बोर कमलेश पांचसौवोरा, मांगीलाल रामाणी, सुखराज कबदी एवं जयंतिलाल कंकुचोपड़ा आदि विशेष रुप से आचार्य पाट पद प्रदान समारोह में आये हुये है ।

श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे. पेढ़ी ट्रस्ट श्री मोहनखेड़ा तीर्थ के समस्त ट्रस्टीगणों की उपस्थिति में दोपहर में समस्त लाभार्थी परिवारों का बहुमान सम्मान आयोजन स्थल पर किया गया ।
 शनिवार को गुरुभक्तों ने लम्बी-लम्बी कतारों में लगकर पूजा अर्चना की प्रातःकाल की वेला से ही पुरे मंदिर परिसर पुष्प सज्जा से सुसज्जित किया गया । संध्या के समय पूरे मंदिर परिसर में मन मोहक दीपक रोशनी की गयी । रात्रि में छत्तीस गुणों गुरु मज्झ (36 कलाकारों द्वारा विशेष प्रस्तुति) एवं फेमस म्यूजिक डायरेक्टर श्री संजय भाई विद्यार्थी, इण्डियन आयडल फेम श्री विश्वास राय, संगीत सम्राट मनीष शुक्ला, स्वर सम्राट मदन परमार, भजन गायिका किरण गुप्ता, गायिका अस्मीता द्वारा रंगारंग भक्ति भावना की गयी ।
रविवार को प्रातः श्री शासन मांगल्य, विश्व मांगल्य, आत्म मांगल्य को संचरित करने वाली आचार्य पद प्रदान विधि प्रारम्भ होगी ।तीर्थ के मेनेजिंग ट्रस्टी सुजानमल सेठ ने अधिक से अधिक संख्या में आचार्य पद पट्टाभिषेक समारोह कार्यक्रम में पधारने का आग्रह किया है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!