Homeचेतक टाइम्स2 हजार कोबरा कमांडो को भेजेंगे सुकमा, नक्सलियों को सिखायेंगे सबक...

2 हजार कोबरा कमांडो को भेजेंगे सुकमा, नक्सलियों को सिखायेंगे सबक…

 दिल्ली। नक्सल प्रभावित इलाका सुकमा में कोबरा कमांडो को भेजे जाने की तैयारीयां चल रही है। विगत दिनों नक्सलीयो द्वारा किये गये हमले में सीआरपीएफ के जवान शहीद हो गये थे। जिसके बाद अब नक्सलियों को सबक सिखाने हेतु कोबरा कमांडो को सुकमा भेजा जायेंगा। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों से निपटने के लिए सुकमा जिले और इसके आसपास कोबरा बटालियन के 2,000 अतिरिक्त कमांडो को शामिल किया जाएगा। सुकमा और इसके आसपास के इलाके में कई बड़े नक्सली हमले हुए हैं। इनमें हाल ही में बुरकापाल इलाके में 24 अप्रैल को हुआ हमला है जिसमें सीआरपीएफ के 25 जवान शहीद हो गए थे। इससे पहले 11 मार्च को सुकमा में ही हुए नक्सली हमले में 12 जवान शहीद हो गए थे।
अधिकारी ने बताया कि इस तरह के हमलों के मद्देनजर इस क्षेत्र में कोबरा कमांडो की कम से कम 20 से 25 कंपनियां तैनात करने की कार्ययोजना तैयार कर ली गयी है। कोबरा कमांडो की एक कंपनी में लगभग 100 जवान होते हैं। इनकी तैनाती फिलहाल पश्चिम बंगाल, बिहार, तेलंगाना और मध्य प्रदेश के सर्वाधिक नक्सल प्रभावित इलाकों में है। उन्होंने यहां से जल्द ही कोबरा कमांडो को सुकमा क्षेत्र में स्थानांतरित करने की पुष्टि की। सिर्फ खुफिया सूचनाओं पर नक्सलरोधी अभियानों को संचालित करने के लिये प्रशिक्षित किये जाने वाले कोबरा कमांडो की कार्रवायी शत्रु के ठिकानों को नष्ट कर धन-जन की हानि को न्यूनतम करने पर केन्द्रित होती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!