Homeअपना शहरमुख्यमंत्री कन्यादान विवाह में छुआछूत व भेदभाव को लेकर सरपंच संघ अध्यक्ष...

मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह में छुआछूत व भेदभाव को लेकर सरपंच संघ अध्यक्ष ने जन सुनवाई में दिया आवेदन…

Demo pic…

सरदारपुर। मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह में छुआछात व भेदभाव करने को लेकर सरपंच संघ अध्यक्ष मयाराम मेड़ा ने कल जन सुनवाई में जिला कलेक्टर एवं जिला पुलिस अधिक्षक को आवेदन सौपा। जनपद पंचायत सरदारपुर के सरपंच संघ अध्यक्ष मयराम मेड़ा द्वारा दिये गये आवेदन में बताया की जनपद पंचायत सरदारपुर में 30 अप्रेल 17 को नरसिंग देवला में मुख्यमंत्री कन्या दान विवाह सम्पन्न हुआ। विवाह में मारू समाज के वर-वधु व आदिवासी समाज के वर-वधु का विवाह अलग -अलग करके छुआछुत व भेदभाव पुर्ण कार्यक्रम किया। आदिवासी समाज के लोगो को आयोजन में भोजन भी नही दिया। मारू समाज के राजाराम पिता नेता मारू खमालिया, रामरतन पिता रणछोड़ मारू नरसिंग देवला व कैलाश मंडोरा मोलाना, देविलाल पटेल बोला व नारायण पटेल जोलाना ने आदिवासी समाज का अपमान किया। मेड़ा ने आवेदन देेकर छुआछूत करने वाले व्यक्तीयों पर कठोर कार्यवाही की मांग की है। इस दौरान कई सरंपच मौजुद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!