Homeअपना शहरएसडीएम ओहरिया की रवानगी के बाद उजड़ने लगा उद्यान, ओहरिया द्वारा बनाये...

एसडीएम ओहरिया की रवानगी के बाद उजड़ने लगा उद्यान, ओहरिया द्वारा बनाये गये गार्डन का हुआ यह हाल…

सरदारपुर। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अभयसिंह औहरिया को गये लगभग एक सप्ताह हुआ है कि उनके द्वारा कार्यालाय परिसर मे विकसीत किया गया पार्क सुखने लग चुका है। तहसील मुख्यालय पर शासकीय कार्यालय मे यह एक मात्र उद्यान है। उद्घाटन अवसर पर आये जिला कलेक्टर श्रीमन शुक्ल ने ओहरिया के प्रयासो की तारीफ कर अन्य कार्यालयो मे भी इसी तरह हरियाली विकसीत करने की सलाह दे गये थे।

ऐसा नही की उद्यान मे घास व पौधो को पानी देने के लिये पानी की कमी है। बल्कि परिसर मे ही टयुबवैल है जिसमे भरपुर पानी है। लेकीन उचित देखभाल के अभाव मे यह सुखता जा रहा हैै। गर्मी के समय मे पौधो को  पानी सुबह या शाम के  समय देना उचित रहता है लेकीन यहा पर दिन मे तेज गर्मी के समय मे भी घास को पानी देने से असर नही हो पा रहा है। उद्यान को सहेजने के लिये उचित देखभाल की आवश्यकता है और यह तभी होगा जब यहा पर एसडीएम के पद पर स्थाई नियुक्ति हो। जो माली को अपनी निगरानी मे उचित निर्देश दे सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!