Homeचेतक टाइम्सधार जिले में 10वीं कक्षा का परिणाम घोषित, 10 हजार से ज्यादा...

धार जिले में 10वीं कक्षा का परिणाम घोषित, 10 हजार से ज्यादा बच्चें हुए पास…

धार। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने हाईस्कूल व हायर सेकंडरी बार्ड परीक्षाओं के नतीजे शुक्रवार सुबह जारी किए है। 10वीं कक्षा के आंकड़ों पर सबसे पहले नजर डाले तो जिले से किसी भी छात्र व छात्रा ने प्रदेश की सूची में स्थान नहीं पाया है, वहीं जिले की मेरिट सूची में भी धार शहर का कोई भी बच्चा शामिल नहीं है। इस वर्ष 10वी कक्षा में रेगूलर बच्चों का पास होने का औसतन प्रतिशत 51.71 रहा, साथ ही प्रायवेट बच्चों का प्रतिशत 7.04 रहा है।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह करीब 10.30 बजे हाई स्कूल परीक्षाओं का परिणाम घोषित हुआ है। इस मर्तबा जिले के कुल 21307 बच्चें परीक्षा देने के लिए दर्ज हुए थे, जिनमें से 270 बच्चें अनुपस्थित रहे। ऐसे में कुल 21037 बच्चों ने परीक्षा में भाग लिया है, इनमें से कुल 21029 बच्चों का परिक्षा परिणाम बोर्ड द्वारा आज घोषित किया गया। ताजा आंकड़ों के अनुसार प्रथम श्रेणी में 4894, द्वितीय श्रेणी में 4949 व तृत्तीय श्रेणी में 1033 बच्चों को स्थान मिला है। वहीं 6676 बच्चों को पुरक आई है, साथ ही 3477 बच्चें फेल हुए है। 2017 के आकंड़ों के अनुसार 5477 लड़के व 5399 लड़कियां कुल 10 हजार 876 पास हुए है।

इधर जिले की मेरिट सूची में प्रथम स्थान राजगढ़ की कृत्ति माहेश्वरी को मिला है, जिन्हें 563 नंबर मिले है। वहीं द्वितीय स्थान धामनोद की प्रिया को 560 व तृत्तीय स्थान पर धरमपुरी के निलेश को 553 व न्यू पीथमपुर की काजल को 553 नंबर मिले है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!