Homeअपना शहरशत प्रतिशत रहा न्यू टैलेंट का परिणाम, 12वीं में 86 में से...

शत प्रतिशत रहा न्यू टैलेंट का परिणाम, 12वीं में 86 में से 78 विद्यार्थी हुए प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण, 10 वीं में लड़कियां आगे…

राजगढ़। शुक्रवार को जारी हुए माध्यमिक शिक्षा मंडल के परीक्षा परिणामों में एक बार फिर न्यू टैलेंट पब्लिक हायर सेकंडरी स्कूल ने बाजी मारी है। हाईस्कूल और हायर सेकंडरी स्कूल के परिणाम संस्था में 100 फीसदी रहे। संस्था प्राचार्य विजयसिंह तोमर और गणेश पाटीदार ने बताया कि 10वीं में 61 और 12वीं में 86 विद्यार्थी संस्था में दर्ज रहे। दोनों ही कक्षाओं का परिणाम 100 फीसदी रहा है। 12वीं में जहां 86 में से 78 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण रहे वहीं 8 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। 26 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए। अनन्या मनोज शर्मा ने संस्था में सर्वाधिक 87.6 प्रतिशत अंक अर्जित किए। वहीं कक्षा 10वीं हितांशी मुन्नालाल पंवार ने 86 फीसदी अंक अर्जित कर स्कूल का  नाम रोशन किया। कक्षा 10वीं में 61 में से 46 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी के अंक अर्जित कर संस्था को गौरवान्वित किया।

12वीं में ये रहे 26 धुरंधर – कक्षा 12वीं में अन्नया मनोज शर्मा 87.6, प्रज्ञा विनोद गुप्ता 87.2, अचल अनिल नखेत्रा 86.8, जैलसी प्रफुल्ल जैन 86.4, लैशिका दिलीपसिंह चैहान 86.4, लवेश आनंदीलाल धाड़ीवाल 85.4, कृतिका बलबहादुरसिंह राठौर 85.2, किशिका संजय जैन 84.8, चिन्नमय पंकज राॅय 84.6, पूजा टिकमचंद सोलंकी 84,  रूचिता गोपाल सोनी 83.8, ईशा सुभाष शर्मा 83.6, अंजली प्रकाश जैन 83.4, अजय भेरूलाल सावलेचा 83.4, आकाश हुकुमचंद मकवाना 82.8, प्रतिक जयेश कमेड़िया 82.6, किरण जगदीश सोलंकी 82.4, अब्बास अली अकबर बोहरा 82.2, श्रुति श्यामलाल अग्निहोत्री 82.2, जीनिशा संदीप जैन 81.2, प्रियांशी भूपेंद्र कांकरिया 81.2, नीकिता विनोद राठौर 80.6, प्रिया गोविंद परवार 80.6, प्रकाश गोवर्धन सावलेचा 80.6, सुनील बाबूलाल मारू 82.2, जान्हवी मुकेश भायल 81 प्रतिशत अंक अर्जित कर संस्था को गौरवान्वित किया। इनके अलावा 52 अन्य विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी के अंक अर्जित किए हैं।

10वीं में इन्होंने लहरया परचम – कक्षा 10वीं में हितांशी मुन्ना पंवार 86, रीषविका राजेन्द्र मूणत 85.6, राजेश भूवन गेहलोत 82.3, संस्कार हेमंत शर्मा 81.8, सुजाता भंडारकर 81.8, खुशी जयेश कापड़िया 81, राहुल राधेश्याम चौधरी 81 व कविता भागीरथ पाटीदार 80.5 फीसदी अंक हासिल किए। इनके अलावा 38 अन्य विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में अंक हासिल कर संस्था को गौरवान्वित किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!