Homeअपना शहररिगंनोद - शासकीय स्कुल का 62 प्रतिशत रहा परिणाम, ग्रामीण प्रतिभाओ ने...

रिगंनोद – शासकीय स्कुल का 62 प्रतिशत रहा परिणाम, ग्रामीण प्रतिभाओ ने किया नाम रोशन,सरपंच- उप सरपंच सहित ग्रामीणों ने दी बधाई…

रिगंनोद शासकिय उच्चतर माध्यमिक विध्यालय रिगंनोद मे कक्षा दसवीं का रिजल्ट 62 प्रतिशत रहा संस्था में 76 विद्यार्थियों में से 45 विद्यार्थी उत्तीर्ण यहां पर वनवासी समाज के राहुल पिता वीरू ने 83.33अंक हासिल किए। वहीं कक्षा 12वीं में एक मजदूर की बेटी ने तहसील में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर ग्राम का नाम रोशन किया है खुशबू माधव सिंह बामनिया ने 89.2% अंक हासिल किए खुशब ने गणित में 98 भोतिक 94 रसायन 90 अकं हासिल किए।  यहां के हाई सेकेंडरी स्कूल में कक्षा 12 वीं में 146 में से 103 छात्र उत्तीर्ण है  जिसमें से 40 छात्र – छात्राए प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए इसके अलावा मनीष भूरालाल ने 87  प्रतिशत, अभिषेक चांदमल राठौड़  84.8 प्रतिशत, बबीता राजेंद्र 83.2 प्रतिशत, मोनिका भागीरथ सोलंकी ने 82.8 प्रतिशत, महेंद्र सिंह ने 80.8 प्रतिशत, राजकुमारी हीरालाल 80. 6% अंक हासिल कर विद्यालय गांव का नाम रोशन किया  छात्रों की सफलता पर प्राचार्य सारेल, सरपंच सीमा निनामा, उप सरपंच मदन चोयल, सामाजिक कार्यकर्ता बाबूलाल हामड, पवन राठौर, विजय इमलीवाला, शान्तिलाल हामड, मुकेश काग सहित कई लोगों बधाईया दी तथा इनके उज्जवल भविष्य की कामना की 
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!