Homeचेतक टाइम्सनगर कांग्रेस कमेटी ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, नगर...

नगर कांग्रेस कमेटी ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, नगर परिषद् अध्यक्ष पर भ्रष्टाचार के लगाये आरोंप…

सरदारपुर। नगर कांग्रेस कमेटी सरदारपुर द्वारा पूर्व विधायक प्रताप ग्रेवाल के नैतृत्व मे गुरूवार को रैली निकालकर नगर परिषद् मे व्याप्त भ्रष्टाचार एवं नगर परिषद् द्वारा सुचना के अधिकार मे जानकारी नही देने के संबंध मे मुख्यमंत्री महोदय के नाम पर अनुविभागीय अधिकारी शंकरलाल सिंघाडे को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन मे बताया गया है कि नगर परिषद पार्षदद्वय द्वारा सुचना के अधिकार नियम के तहत जानकारी मांगी थी। लेकिन नगर परिषद् अध्यक्ष श्रीमती रोमा धर्मेन्द्र मण्डलोई के दबाव मे नगर पंचायत सीएमओ एवं अधिकारियो द्वारा उन्है जानकारी नही दी गई जबकि नियम के तहत पार्षदो को नगर पंचायत के कार्य की समस्त जानकारी निःषुल्क दिये जाने का प्रावधान है। साथ ही नगर कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा भी दिनांक 04.05.2016 को सुचना के अधिकार में जानकारी मांगी गई थी जो बी.पी.एल. धारी होने के बावजूद भी नही ही गई। नगर कांग्रेस अध्यक्ष एवं पार्षदद्वय द्वारा वित्तीय वर्ष 2013-14, 2014-15, 2015-16 मे क्रय की गई पेयजल, स्वच्छता, जल प्रदाय, विद्युत, स्वच्छता सामग्री के आमंत्रित खरीदी की जारी विज्ञप्ति (टेन्डर) की छायाप्रति, तुल्नात्मक रिकार्ड की प्रमाणित प्रति, आर्डर कापी की छायाप्रति, बिलो की छायाप्रति, भुगतान व्हाउचर की छायाप्रति, तीन वर्ष के केषबुक की छायाप्रति की जानकारी सुचना के अधिकार में माॅगी गई थी लेकिन जानकारी नही दी गई। नेता प्रतिपक्ष द्वारा दिनांक 21.07.2016 को मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजना की जानकारी चाही गई थी लेकिन जानकारी देने के लिये मुख्य नगर पंचायत अधिकारी द्वारा 5000 रूपये जमा करवाने का पत्र दिनांक 29.07.2016 को दिया गया जबकि पार्षद को यह जानाकरी निःषुल्क मिलती है। लेकिन किसी भी प्रकार की जानकारी नही दी गई जो भारतीय जनता पार्टी की परिषद की अनियमितता एवं भ्रष्टाचार को स्पष्ट करती है।
नगर के वार्ड क्र. 08 में लगभग 06 माह पूर्व सी.सी. रोड़ एवं वार्ड क्र. 13-14 में जेल रोड़ वाला सी.सी. रोड़ भी जर्जर अवस्था में पहुच चुका है। साथ ही पंचमुखी चैराहे से उत्कृष्ट विद्यालय तक मुख्यमंत्री आदर्ष सड़क का निर्माण भी गुणवत्ता विहीन एवं अनियमितता में किया गया है। और आदर्ष सड़क कई जगहो से जर्जर हो गई है। नगर परिषद द्वारा हुड़को से 98 लाख रूपये का ऋण लेकर आदर्ष सड़क का निर्माण किया गया और नगर पंचायत व नगरवासियों को कर्ज में ढकेला गया जबकि उक्त आदर्ष सड़क निर्माण में भारी भ्रष्टाचार हुआ है। नेषनल हाईवेे 59़ पर मारू धर्मषाला से लेकर पुलिस लाईन तक नाला निर्माण किया जा रहा है जिसकी राषि 36 लाख रूपये के लगभग है। उक्त निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा डस्ट काली रेत व अमानक प्रकार की गिट्टी का उपयोग किया गया व स्टीमेट अनुसार कार्य नही किया जा रहा है। मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजना जो तत्कालीन विधायक प्रताप ग्रेवाल के प्रयासो से वर्ष 2013 मे स्वीकृत हुई थी जिसकी लागत लगभग 5 करोड रूपये है उक्त योजना में स्टीमेट अनुसार कार्य नही किया जाकर नियमो को दरकिनार करते हुए भ्रष्टाचार युक्त कार्य किया जा रहा है। भाजपा नगर परिषद् की भारी लापरवाही के कारण आज दिनांक तक सरदारपुर नगर की जनता को उस योजना अन्तर्गत पानी नही मिल पाया है जिसकी वजह से नगर मे जल संकट गहरा गया है और 4 से 5 दिनो मे जल प्रदाय किया जा रहा है। मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजना का कार्य पुर्ण होने के पश्चात जलकर का शुल्क 80 रूपये से बड़ाकर 200 से 300 रूपये के लगभग कर दिया जाएगा जिसका प्रस्ताव नगर परिषद की बैठक में पारित हो चुका है। इस प्रस्ताव को निरस्त किया जाए। नगर परिषद् अध्यक्ष श्रीमती रोमा धर्मेन्द्र मण्डलोई के कार्यकाल मे हुए सभी कार्यो की निष्पक्ष जांच की जाए एवं उनके कार्यकाल मे क्रय की गई सामग्री प्रक्रिया की भी जांच की जाए जिससे नगर परिषद् मे व्याप्त भ्रष्टाचार नगर की जनता के सामने आ सके। ज्ञापन का वाचन नगर अध्यक्ष बलराम यादव ने किया। इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रघुनंदन शर्मा, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष दिनेश बैरागी, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष ब्रजेश ग्रेवाल, अंसार खान, पार्षद महेश भाबर एवं अनिल गोखले, पार्षदपति कैलाश यादव, जगदीश पाटीदार, राधेश्याम जाट, मदन पारगी, दीपेश गर्ग, परवेज लोदी, मोहन मारू, अमन ठाकुर, आनंद सिसौदिया, निलेश कमेडिया, अजहर शेख, अम्बर गर्ग, इमरान लोदी, नरेन्द्र पारगी, विक्रांत डामोर, संतोष पारगी आदि उपस्थित थे। यह जानकारी विष्णु चौधरी ने दी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!