Homeअपना शहरकरोड़ो के विकास कार्यो का भूमिपूजन कल करेंगे प्रभारी मंत्री...

करोड़ो के विकास कार्यो का भूमिपूजन कल करेंगे प्रभारी मंत्री अन्तरसिंह आर्य एवं राजस्व मंत्री उमाशकर गुप्ता, पूर्व केन्द्रीय मंत्री विक्रम वर्मा, सांसद एवं विधायक सहित कई जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठजन होगे शामिल, भाजपा नेताओं ने की भव्य स्वागत की अपील…

राजगढ़। राजगढ़ नगर में चल रही निरन्तर विकास कार्यो की श्रृखला में शहर के शेष बचे हुये स्थानों पर विभिन्न कार्यो के लगभग 4 करोड़ की लागत के विकास कार्यो का भूमिपूजन एवं लोकार्पण अन्तरसिंह आर्य प्रभारी मंत्री जिला धार, राजस्व मंत्री माननीय उमाशंकर गुप्ता, वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री  विक्रम वर्मा, क्षैत्रिय सांसद  सावित्री ठाकुर, जिला भाजपा अध्यक्ष डाॅ. राज वर्फा, क्षैत्रिय विधायक वेलसिंह भुरिया, नगर परिषद् अध्यक्षा मधुलिका सुरेश तातेड़ के कर कमलों द्वारा कल 20 मई  शनिवार को प्रातः 11.00 बजे नगर में होने जा रहा है।
उक्त जानकारी देते हुए पूर्व भाजपा मण्डल अध्यक्ष मुकेश कावड़िया ने बताया कि विगत पाॅच वर्षो के परिषद् कार्यकाल में जहां सम्पूर्ण शहर में डामरीकरण एवं सी.सी. रोड़ निर्माण कार्यो, बस स्टेण्ड को कीचड़ मुक्त, स्वच्छता में घर-घर कचरा संग्रहण कार्य जैसी योजना निरन्तर सुचारू चल रही है। वहीं नगर में शेष बचे हुए सी.सी.रोड़, नालीया, षिव वाटिका में कक्षों का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराने को कृतसंकल्पीत है इन्ही कार्यो के साथ नगर परिषद् द्वारा नागरिको की सुरक्षा हेतु नगर में स्वयं की निधि से सम्पूर्ण शहर को सुरक्षित करने हेतु लगाये गये सी.सी.टी.वी केमरे एवं विभिन्न वार्डो में किये गये सी.सी. रोड़ निर्माण कार्याे का लोकार्पण के साथ सी.सी. रोड़ निर्माण कार्य वार्ड क्रमांक 03 संजय कालोनी में हाईवे से टेचिंग ग्राउण्ड तक, सी.सी. रोड़ निर्माण कार्य वार्ड क्रमांक 04 झीनटोड़ी से जायसवाल के मकान तक, सी.सी. रोड़ निर्माण कार्य वार्ड क्रमांक 13 फब्वारा चैक से शाॅपिंग काम्पलेक्स तक सी.सी. रोड़ निर्माण कार्य , नाली निर्माण कार्य वाड्र्र क्रमांक 10 चैपाटी से राजेेन्द्रसुरी चैक,नाली निर्माण कार्य वाड्र्र क्रमांक 06 विमल साईकिल वाले के मकान से भेरूलाल के मकान तक, नाली निर्माण कार्य वार्ड क्र. 15 पीन्जारे के मकान से अमोदिया रोड़  ,नाली निर्माण कार्य वार्ड क्र. 15 पार्षद के मकान से अमोदिया रोड़, नाली निर्माण कार्य वार्ड क्रमांक 06 रूपम इलेक्ट्रीक से कंचन ग्राफिक्स तक,नाली निर्माण कार्य वार्ड क्रमांक 02 कालुसिंह के मकान से असलम के मकान तक,नाली निर्माण कार्य वार्ड क्रमांक 02 केशरसिंह के मकान से धन्नालाल के मकान तक, नाली निर्माण कार्य वार्ड क्रमांक 02 शफर खान के मकान से मुमताज महल तक, नाली निर्माण कार्य वार्ड क्रमांक 02 मांगीलाल के मकान से अमरसिंह के मकान तक, नाली निर्माण कार्य वार्ड क्रमांक 02 संतोष मियाचन्द्र के मकान से याबुक खान के मकान तक, षिव वाटिका में कक्षों का निर्माण कार्य, वा.क्र. 01, 08 रमेष ठाकुर के पास वाली गली एवं वार्ड क्र. 06 महावीर नमकीन के पास वाली गली, वा.क्र. 13 हनुमानजी मंदिर से हाईवे तक सी.सी. रोड़ निर्माण कार्य, वा.क्र. 10 राजेन्द्र सूरी चैक से लोहा फाटक तक एवं आईस फैक्ट्री से सुभाष मार्ग तक सी.सी. रोड़ निर्माण कार्य, वा.क्र. 14, 02 पूर्व पार्षद के मकान से शंकरलाल हीरा के मकान तक एवं वा.क्र. 02 धनी बाई के मकान से इडिया के मकान तक सी.सी. रोड़ निर्माण कार्य, वा.क्र. 03 पप्पु भूरिया के मकान से कैलाष चैहान के मकान तक एवं शांतिलाल के मकान से देवकरन के मकान तक सी.सी. रोड़ निर्माण कार्य, वा.क्र. 01 गौषाला से मिश्रीलाल के मकान तक सी.सी. रोड़ निर्माण कार्य, वा.क्र. 01 गणपत के मकान से मालीपुरा रोड तक के मकान तक सी.सी. रोड़ निर्माण कार्य, वा.क्र. 01 विनोद के मकान से नाना के मकान तक के मकान तक सी.सी. रोड़ निर्माण कार्य, वा.क्र. 15 बाबाजी कुए के पास महिला स्नाॅन गृह निर्माण कार्य, वा.क्र. 15 वाटर वक्र्स रोड पर नाला निर्माण कार्य, इन समस्त 24 कार्यो का भुमिपूजन माननीय अतिथियों के द्वारा किया जावेगा साथ ही माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रजी मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री षिवराजसिंहजी चैहान की विभिन्न हितग्राही मूलक योजना जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना हेतु शहर के चयनीत 250 से अधिक पट्टे एवं आवासहीनों को आवास राषि के पत्र, योजनाओं के सहायता राषि चेक भी वितरित किये जावेगे।
 प्रभारी मंत्री सहित सभी अतिथिजनों को शहर के विभिन्न वार्डो में भ्रमण भी कराया जावेगा। निर्माण कार्य के लिये  मुख्यमंत्री  शिवराजसिंहजी चौहान द्वारा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नन्दकुमारसिंह चौहान, नगरीय प्रशासन मंत्री मायासिंहजी, प्रभारी मंत्री अन्तरसिंह आर्य, जिला भाजपा अध्यक्ष डाॅ. राज वर्फा एवं वरिष्ठ भापजा नेता सुरेश तातेड़ के अथक प्रयासों एवं अनुषंसा से मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना एवं विषेष निधि में लगभग 3.50 करोड़ की राषि स्वीकृत कर प्राप्त हुई है। शहर विकास के लिये आयोजित इस कार्यक्रम में नगर परिषद् अध्यक्ष मधुलिका सुरेश तातेड़, उपाध्यक्ष दिनेश निनामा पार्षदगण, मोहल्ला समिति अध्यक्ष एवं सदस्यगण, भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी एवं कार्यकारणी, वार्ड भाजपा अध्यक्ष सभी ने राजगढ़ के नागरिको/व्यापारियों, हितग्राहियो, पत्रकार बन्धुओ से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर नगर की गौरवषाली परम्परा अनुसार प्रभारी मंत्री सहित सभी अतिथियों का भव्य स्वागत कर अभिनन्दन करे। उक्त जानकारी धर्मेन्द्र बागड़िया ने दी ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!