Homeचेतक टाइम्समहाराणा प्रताप जयंती पर ग्राम छडावद मै हुआ शोर्य यात्रा का...

महाराणा प्रताप जयंती पर ग्राम छडावद मै हुआ शोर्य यात्रा का आयोजन , राजपूत समाज के सभी संगठन के अतिथि हुए शामिल…

राजगढ़- क्षत्रिय को अपनी कुल देवी की पूजा अर्चना करना चाहिए हमें महाराणा प्रताप के आदर्श पर चलकर राजपूत समाज को आगे ले जाना चाहिए !सभी संगठनों के साथ में बैठकर समाज के सभी समस्याओं को हल करना चाहिए उक्त उद्बोधन मुख्य अतिथि के रुप में पधारे उदयपुर बलीचा धाम के आरपी सिंह जी ने ग्राम छडावद में आयोजित महाराणा प्रताप जन्म जयंती महोत्सव के उपलक्ष में कही!इस दौरान उन्होंने क्षत्रियों को क्या करना चाहिए व धर्म का पालन किस प्रकार करना चाहिए इन सभी विषय पर प्रकाश डाला!
वही अतिथि के रुप में कुंवर मनोज सिंह जी गोतम (संभागीयअध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा), मलखान सिंह जी मोरी (जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा), लाखन सिंह जी नवासा( प्रदेश उपाध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा), अर्जुन सिंह जी पटेल( प्रदेश उपाध्यक्ष (रायल राजपूत संगठन), संजय सिह सिसोदिया (जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय प्रताप सेना), डाक्टर बल बहादुर सिंह जी छडावद एवं जय राजपूताना संघ बदनावर के
पप्पी बना ,धर्मेंद्र सिह और लाखन सिंह की डोडीया, धार नगर अध्यक्ष  विक्की सेगार और छडावद के माखन सिह पटेल, बाबूजी राठोर सहित अन्य अतिथि मंच पर विराजित थे! वही अतिथिगण ने महाराणा प्रताप व ओम बना के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया!

कक्षा 10 वी, 12 वी मे अच्छे अंको से उत्तीर्ण बालक एवं बालिकाओं का सम्मान भी मंच के द्वारा किया गया! अतिथियों का स्वागत स्थानीय सूर्यवंशी क्षत्रिय राजपूत समाज के द्वारा किया गया!तो पूरे गांव मे शौर्य  यात्रा भी निकाली गई !वही पूरा आयोजन सूर्यवंशी क्षत्रिय राजपूत समाज छडावद ,जय राजपूताना संघ छडावद, रॉयल राजपूत संगठन छडावद, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा छडावद के द्वारा किया गया!

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!