Homeचेतक टाइम्समहाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष्य होगा कवि सम्मेलन का आयोजन, कवि यशवंत...

महाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष्य होगा कवि सम्मेलन का आयोजन, कवि यशवंत चौहान को पृथ्वीराज चौहान शोर्य सम्मान से किया जायेगा सम्मानित…

राजगढ़/ बाग। महाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष में दिनांक 28 मई केा रात्रि 9 बजे अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है । कवि सम्मेलन में देश के प्रख्यात कवि काव्य पाठ  करेंगे । उक्त जानकारी देते हुए पृथ्वी-प्रताप राजपूत संगठन के संरक्षक  गजराज सिंह चौहान बाग ने बताया कि कवि सम्मेलन के सूत्रधार राष्ट्रीय ओज कवि यशवंत चौहान राजगढ़ रहेंगे । कवि सम्मेलन में वेदवृत वाजपेयी (राष्ट्रीय ओज कवि) लखनउ , श्री अशोक सुंद्रानी (राष्ट्रीय कवि, हाॅस्य रस) सतना म0प्र0, कमल मनोहर (राष्ट्रीय कवि, हाॅस्य रस) जयपुर राजस्थान, अर्जून अल्हड (राष्ट्रीय कवि, हाॅस्य रस) कोटा राजस्थान, संदीप शर्मा ( राष्ट्रीय कवि, हाॅस्य रस ) धार (म0प्र0),  सुमित्रा सरल (कवयित्रि श्रंगार रस ) सैलाना (म0प्र0),  नवीन सारथी (लाफ्टर शो फेम, हाॅस्य रस) चित्तोडगढ़ राजस्थान,  मनुवृत वाजपेयी, (राष्ट्रीय ओज कवि) लखनउ  काव्य पाठ करेंगे । इस अवसर पर देष के दो ख्यात नाम ओज कवि  वेदवृत वाजपेयी लखनउ को महाराणा प्रताप शोर्य सम्मान एवं  यशवंत चौहान राजगढ़ को पृथ्वीराज चौहान शोर्य सम्मान प्रदान किया जाऐगा । पृथ्वी-प्रताप क्षत्रिय संगठन ने क्षेत्र के समस्त काव्य रसिक श्रोताओं को इस भव्य आयोजन में पधारकर कार्यक्रम को सफल बनाने का अनुरोध किया है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!