Homeचेतक टाइम्सजनपद की साप्ताहीक बैठक मे कार्यो की हुई समीक्षा, अधा दर्जन सचिव...

जनपद की साप्ताहीक बैठक मे कार्यो की हुई समीक्षा, अधा दर्जन सचिव व एक दर्जन रोजगार सहायको को जारी हुये नोटिस…

सरदारपुर। जनपद पंचायत सरदारपुर की साप्ताहीक बैठक जिला पचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेश शाक्य ने स्थानीय मांगलीक भवन मे ली। बैठक मे पीएम आवास की धिमी प्रगति, स्वच्छता मिशन एंव मनरेगा को लेकर फोकस रहा। बैठक मे मनरेगा मे अपेक्षाकृत कम प्रगति को लेकर आधा दर्जन सचिव व नरेगा पोर्टल  पर फोटो अपलोड नही करने पर 2 सचिव व 10 रोजगार सहायक तो नोटिस जारी कर 31 मई तक प्रगति देने को कहा नही तो नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। पीएम आवास के 1047 हितग्राहीयो को धिमी प्रगति के चलते दुसरी किस्त जारी नही हो पाई जिसकी समीक्षा की गई। साथ ही 27 हजार शौचालय बनना है उनकी भी समीक्षा की गई। वही मनरेगा मजदुरी की संख्या बढाने के साथ अधिक मानव रोजगार उपलब्ध करवाने पर चर्चा हुई। वही पेंशन पोर्टल पर आधार फिडीग करने के निर्देश दिये गये।
बैठक मे मनरेगा मे अपेक्षाकृत कम प्रगति के चलते देबांडी के सचिव मुन्नालाल, केशरपुरा तेली के जगदीश मेहता, खाकेडी के गोवर्धन अगलेचा, बरमंडल के जुवानसिंह गलिया, बोरखेडी के गिरधारी कटारा, दसाई के शैलेन्द्र तिवारी को नोटिस जारी कर 31 मई तक प्रगति देने को कहा गया है। वही  मनरेगा पोर्टल पर जीओटी नही होने के चलते राजपुरा व बोला के सचिव के साथ दैवीखेडा, भीलखेडी, बर्डीपाडा, आमलिया, सिंदुरिया, माछलिया, नयापुरा, पिपल्याभान, खमालिया के रोजगार सहायक को नोटिस जारी कर 31 मई तक का समय दिया गया है। बैठक मे जनपद पंचायत के एई विनोद दोहरे, खंड पंचायत अधिकारी  त्रिपाठी,सहित पंचायत समन्वयक अधिकारी,सचिव व रोजगार सहायक उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!