Homeचेतक टाइम्सरहवासियों ने सौपा ज्ञापन, राशन दुकान का स्थान परिवर्तन करने की रखी...

रहवासियों ने सौपा ज्ञापन, राशन दुकान का स्थान परिवर्तन करने की रखी मांग…

सरदारपुर। नगर कांग्रेस कमेटी एवं वार्ड क्र. 01 से 08 तक के रहवासियो द्वारा राशन की दुकान पुनः वार्ड क्षैत्र मे प्रारंभ करने की मांग को लेकर मंगलवार को रैली निकालकर अनुविभागीय अधिकारी के नाम पर तहसीलदार सरदारपुर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन मे बताया गया कि नगर पंचायत सरदारपुर मे पूर्व समय मे वार्ड क्र. 01 से 08 तक राशन दुकान वार्ड क्र. 05 मे माही उपभोक्ता भण्डार के नाम से संचालित की जा रही थी परन्तु वर्तमान मे अन्य कारणवश वार्ड क्र. 01 से 08 तक की राशन दुकान का संचालन सांवरिया उपभोक्ता भण्डार के नाम से वार्ड क्र. 12 मे किया जा रहा है जिसकी दुरी गोपाल कालोनी वार्ड क्र. 01,02,03 एवं मस्जिद मोहल्ला वार्ड क्र. 04,05 से एवं अन्य वार्ड क्र. 06,07 से काफी अधिक है। साथ ही राशन दुकान संचालक द्वारा माह के आखिरी सप्ताह मे 3-4 दिन ही राशन का वितरण किया जाता है जिसकी वजह से महिलाओ को परेशानियो का सामना करना पड रहा है। ज्ञापन मे मांग की गई है कि वार्डवासियो की परेशानियो को ध्यान मे रखते हुए शीघ्र ही वार्ड क्र. 01 से 08 तक की राशन दुकान का संचालन गोपाल कालोनी क्षैत्र या बस स्टैण्ड क्षैत्र मे किया जाए एवं माह के प्रत्येक सप्ताह मे राशन का वितरण किया जाए जिससे वार्डवासियो को राहत प्रदान हो सके। अगर 8 दिवस के अन्दर हमारी मांग नही मानी जाती है तो नगर कांग्रेस कमेटी एवं वार्डवासियो द्वारा उग्र आन्दोलन किया जाएगा। ज्ञापन का वाचन नगर कांग्रेस अध्यक्ष बलराम यादव ने किया। इस अवसर पर पार्षद महेश भाबर, पार्षद सुनीता कैलाश यादव, अंसार खान, सरवर खान, देवकरण यादव, मुकेश मौर्या, मंगतु यादव, करण यादव, भेरू यादव, चन्दर यादव, सुनील यादव, गोपाल यादव, कृष्णा यादव, राम यादव, कल्लु भई, इन्दर यादव, मुकेश यादव, सावित्रीबाई, कंचनबाई, रेखाबाई, भगवतीबाई, राधाबाई, जानकीबाई, ज्योतीबाई, सरस्वतीबाई, मन्जुबाई आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!