Homeचेतक टाइम्सअमझेरा - कृषकगण एवं दुकानदारों ने थाना प्रभारी को सौपा ज्ञापन, कहा-...

अमझेरा – कृषकगण एवं दुकानदारों ने थाना प्रभारी को सौपा ज्ञापन, कहा- जबरन दुकाने नही कराई जाये बंद…

अमझेरा। किसान आंदोलन के दौरान आज सरदारपुर में हुए विवाद के बाद दुकानदारों ने अमझेरा में ज्ञापन सौप कर जबरन दुकाने बंद नही कराने की मांग की है। आज शाम को अमझेरा के कृषकगण व दुकानदारों द्वारा थाना प्रभारी उम्मेंदसिंह बोड़ाना को जबरन दादागिरी के बल पर दुकाने बंद कराने, दहशतगर्दी फेलाने व शांती भंग करने को लेकर ज्ञापन सौपा। कृषक व दुकानदारों द्वारा दिए गए ज्ञापन में बताया गया की ग्राम राजपुरा के किसान जबरन दादागिरी के बल पर ग्राम अमझेरा के दुकानदारों और व्यवसायीयों को धमका रहे है तथा लाठियों के बल पर दुकाने बंद करवा कर दहशतगर्दी फैला रहें हैै जिससे नगर की शांती भंग हो रही है। तथाकथित कई किसान अमझेरा में मोटरसाईकिल से बार – बार घुम- घुम कर भय का वातावरण निर्मित कर रहे है तथा राह चलते लोगो व महिलाओं से बदसलुकी की जा रही है। उनके हाथों से दुध झपट कर ढोल रहें है। अमझेरा के दुकानदारों ने हड़ताल को एक दिन का समर्थन दे दिया है लेकिन जबरन दुकान बंद नही कराई जाए तथा दुकानदारों को व उनके सामान को पुरी सुरक्षा प्रदारन कि जाये। कृषक व दुकारनदारों ने ज्ञापन देकर मांग की है कि दादागिरी और दहशगर्दी फैलाने वालो के खिलाफ उचित कानुनी कार्यवाही की जावे एवं यदी नगर में किसी प्रकार से विवाद की स्थिति निर्मित होती है और शांती भंग होती है तो पुलिस प्रशासन खुद जिम्मेदार रहेंगा। ज्ञापन के दौरान बड़ी संख्या में अमझेरा के कृषकगण व दुकानदार उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!