Homeचेतक टाइम्ससरदारपुर की आम जनता ने सौपा ज्ञापन, कहा - असामाजिक तत्वों...

सरदारपुर की आम जनता ने सौपा ज्ञापन, कहा – असामाजिक तत्वों द्वारा की गई नगर की शांती भंग उन पर हो कार्यवाही…

सरदारपुर। नगर में आज व्यापारीयों द्वारा अपनी दुकाने बंद रखकर सरदारपुर की आम जनता के साथ शुक्रवार को हुए विवाद को लेकर एसडीएम एसएल सिंगाड़े को ज्ञापन सौपा। आज सुबह से ही सरदारपुर बस स्टेण्ड सहीत बाजार की सभी दुकाने बंद थी लगभग 2 बजे बस स्टेण्ड पर ज्ञापन देने के बाद दुकाने वापस खुल गई। सरदारपुर की आम जनता द्वारा दिए गए ज्ञापन में बताया गया की 2 जून को बस स्टेण्ड व मुख्य बाजार में असामाजिक तत्वों द्वारा किसान आंदोलन के नाम पर विवाद कर नगर के अमन चेन व शांति व्यवस्था भंग कर कानुन व्यवस्था बिगाड़ी उगई जबकी उक्त आंदोलन की प्रदर्शनकारियों द्वारा शासन को बगेर सुचना दिए आंदोलन आयोजित कीया गया जो पुर्णतः अवेधानिक है। प्रदर्शनकारियों द्वारा सुनियोजित तरिके से मय हथियार व लठ्ठ के नगर में प्रवेश कर यहा व्यापार कर रहें व्यापारीयों को जानमाल का नुकसान करने के साथ उनके साथ  व नगर की आम जनता के साथ मारपिट की गई तथा इस दौरान व्यापार कर रही महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार कर उनके साथ धक्का मुक्की आदी कर मारपीट कर व घर मे व दुकान में घुसकर महिलाओं व बच्चों के साथ मारपीट की व दुकान में से नगदी राशी डरा धमकाकर ले गए है तथा स्थानिय निवासीयों व ग्राम की जनता को जबरन पेरशान किया गया है व सरदारपुर की शांति भंग की गई है। तथा परिणाम स्वरूप नगर में अशांति निर्मित हुई। इस उपद्रपव को किसान आंदोलन का रूप दिया जा रहा है जबकी नगर में सेकड़ो किसान है जिन्है इस प्रकार के आंदोलन की सुंचना नही  दी गई इसलिये इसे किसान आंदोलन कहा जाना न्यायोपीत नही है किसानों की समस्याओं के लिये नगर की आम जनता का समर्थन है किंतु नगर में इस प्रकार के सुनियोजित उपद्रव जिसमें उपद्रवियों का मय हथियार  व लठ्ठ लेकर आना किसी शांति प्रिय आंदोलन को नही बलकी बल पूर्वक उग्र प्रदर्शन को दर्शाता है। ऐसे में उपद्रवियों के कृत्य के परिणामों के वे स्वयं दोशी है जबकी उक्त घटना क्रम के दौरान नगर के आम नागरिको महिला व बच्चों पर उपद्रवियों द्वारा किये गये उत्पात व हमले से आत्मरक्षा के दौरान उनके द्वारा किये जा रहे कृत्य का विरोध किया गया जिसमें प्रदर्शनकारीयों के भागने के दौरान उनके वाहनों की आपस में भिडंत होने से वाहनों में आग लगने के दौरान प्रदर्शनकारि अपने वाहन छोड़कर भाग निकले। जबकी नगर की आम जनता द्वारा उक्त वाहनों में लगी आग व अन्य वाहन जो उनके पास गिरे हुए थे उन्हें हटाने के दौरा कपितय लोगा द्वारा बनाये गये विडियों के आधार पर नगरवासीयों पर आगजनि की धाराओं में प्रशासन द्वारा मुकदमा दर्ज किया जो सरासर गलत है। प्रदर्शनकारियों द्वारा जो आम जनता के खिलाफ झुठी कार्यवाही की गई है व आग जनी संबंधी आरोप लगाये गये है वह झुठे है। प्रदर्शनकारियों द्वारा जबरन व्यापारीयों व अन्य आम जनता को उक्त मामले में फसाया जा रहा है। तथा व्यक्तिगत रूप से प्रदर्शनकारियों के साथ आये लोगो द्वारा जो झुठी रिपोर्ट की गई है वह गलत है तथा उक्त संबंध में तत्काल उचित कार्यवाही होवे। तथा भविष्य में यदि कोई अप्रिय घटना घटती है तो उसके लिए प्रशासन जिम्मेदार रहेंगा। ज्ञापन के दौरा बड़ी संख्या में नागरीक मौजुद थे। वहीं तहसीलदार सुनिल जायसवाल, टीआई कैलाश बारिया पुलिस बल के साथ मौजुद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!