Homeचेतक टाइम्सस्वीकृत पुलिया निर्माण नही होने पर ग्रामीणों ने एसडीएम को दिया आवेदन...

स्वीकृत पुलिया निर्माण नही होने पर ग्रामीणों ने एसडीएम को दिया आवेदन…

सरदारपुर। स्वीकृत पुलिया का मौके पर कोई पुलिया निर्माण नही होने पर ग्राम हनुमंत्याकाॅग के ग्रामीणों द्वारा आज एसडीएम एसएल सिंगाड़े का ओवदन दिया गया। ग्रामीणों द्वारा दिए गए आवेदन में बताया गया की ग्राम हनुमंत्याकाॅग में कोटड़ा से गोन्दीखेड़ा रोड़ प्रधानमंत्री से लगकर कच्चा मुरम रोड़ निर्माण स्वीकृत हुआ था जिसको नदी तथा कच्चा मुरम रोड़ बना दिया उसके बाद पुलिया बनने के बाद आगे तक मुरम रोड़ बनाया था। किंतुु आज तक पुलिया का कोई निर्माण नही हुआ है अभी वर्तमान में बारिश का समय आने वाला है जिससे नदी के उस पार हनुमंत्याकाॅग के ग्रामवासीयों के जो खेत है वहां पर ट्रेक्टर, बैलगाड़ी आदी कृषि उपकरण ले जाने में परेशानी का सामना करना पड़ेगा जब कि हनुमंत्याकाॅग से नदी/नाले तक रोड़ लगभग 4 माह पहले बन चुका है। शेष नदी/नाले से गोन्दीखेड़ा तक रोड़ व नदी पर पुलिया का निर्माण शेष है किन्तु आगे का काम पुर्व से ही बंद कर दिया है। ग्रामीणों ने मांग की है कि मौका निरीक्षण कर ग्राम पंचायत हनुमंत्याकाॅग को आगे की पुलिया व रोड़ निर्माण कार्य का ओदश प्रदान किया जाये। इस दौरान ग्राम हनुमंत्याकाॅग के जगदीश मारू, पन्नालाल, राहुल, तुलसीराम, व्यंकट आदी ग्रामीण मौजुद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!