Homeचेतक टाइम्सबामनिया - करोड़ो की योजना का यहाँ हुआ भूमिपूजन...

बामनिया – करोड़ो की योजना का यहाँ हुआ भूमिपूजन…

बामनिया/सुमित राठौड़
बामनिया। विगत कई वर्षों से पेयजल की समस्या से जुझ रही पेटलावद तेहसिल की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत बामनिया को अब इस समस्या से निजात मिलता दिखाई दे रहा है। 2 करोड़ 53 लाख रुपये की इस योजना को आज हरी झंडी मिली और क्षेत्र की विधायक द्वारा आज इसका भूमिपूजन किया गया। इस लाडकी की बैराज योजना से नगर  की पेयजल समस्या हमेसा के लिए खत्म हो जायेगी। गौरतलब है कि विगत कई वर्षों से नगरवासी पेयजल समस्या से जूझ रहे है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायिका निर्मला भूरिया,ग्रामीण मंड़ल अध्य्क्ष,कैशनपालसिंग,जनपत अध्य्क्ष मूलचंद निनामा,सरपंच रामकन्या मखोड़,पूर्व सरपंच नंदलाल गामड़,राजेंद्र लुनावत,जिला पत्रकार संघ अध्य्क्ष विमल मुथा,पीएचइ अधिकारी जगदीशचंद्र गर्ग उपसरपंच लोकेंद्र कटकानी सहित जनप्रतिन्धी एवम गणमान्य नागरिक उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता संदीप मांडोत द्वारा किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!