Homeअपना शहरसरदारपुर तहसील के पत्रकारों ने सौपा ज्ञापन, मामला कवरेज कर रहे पत्रकारों...

सरदारपुर तहसील के पत्रकारों ने सौपा ज्ञापन, मामला कवरेज कर रहे पत्रकारों पर दर्ज हुए प्रकरण का, प्रकरण वापस लेने की रखी मांग…

सरदारपुर। किसान आंदोलन के दौरान दो पत्रकारों पर दर्ज हुए प्रकरण के विरोध स्वरूप सरदारपुर तहसील के पत्रकारों ने ज्ञापन एसडीएम एसएल सिंगाड़े को ज्ञापन सौपा। पत्रकारों द्वारा सौपे गये ज्ञापन में बताया गया कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ है। पत्रकार भीड़ का हिस्सा ना होते हुए समाज का आइना है। गत दिनों किसान आंदोलन के दौरान सरदारपुर क्षेत्र के पत्रकारों ने कई धरना, आंदोलन, ज्ञापन आदि का कवरेज अपने संस्थान के लिए किया। 6 जून को किसान आन्दोलन के दौरान इंदौर- अहमदाबाद फॉरलाईन पर किसानों द्वारा चक्का जाम किया गया था। इस दौरान वहां बड़ी संख्या में पुलिस बल एवं प्रशासन मौजूद था। जिनके संरक्षण में ही सरदारपुर क्षेत्र के पत्रकात कवरेज करने मौजूद थे। लेकिन सरदारपुर पुलिस ने उक्त मामले में चक्का जाम करने वाले 170 लोगो पर नामजद एवं 300-400 अज्ञात पर प्रकरण दर्ज किया हैं। सरदारपुर पुलिस द्वारा दर्ज किए गए प्रकरण में सरदारपुर तहसील क्षेत्र के दो पत्रकारों पर भी प्रकरण दर्ज किया गया। जबकि पत्रकार वहाँ कवरेज करने गए थे ना की चक्का जाम करने। फुलगावड़ी में अपने संस्थान के लिए कवरेज कर रहें दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार अशोक परमार निवासी फुलगावड़ी एवं दशरथ पाटीदार निवासी लेडगांव पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया हैं। जो साफ साफ यह दर्शाता हैं की पत्रकारों के विरुद्ध किसी द्वेषता पूर्ण प्रकरण दर्ज किये गये हैं। पत्रकारों ने समस्त आंदोलन का कवरेज प्रशासन का सहयोग करते हुए उनके ही सरक्षण में किया। लेकिन पत्रकारों पर पुलिस द्वारा दर्ज किये गये प्रकरण से सरदारपुर तहसील क्षेत्र के समस्त पत्रकारों में रोष व्याप्त है। पत्रकारों ने ज्ञापन देकर मांग की है कि पत्रकारों पर दर्ज किया गया प्रकरण वापस लिया जाये नहीं तो पत्रकारों को अपनी कलमबंद कर आंदोलन हेतु लामबन्द होना पड़ेगा। जिसकी जवाबदारी पुलिस एवं प्रशासन की रहेंगी।

ज्ञापन का वाचन सुनील माहेश्वरी ने किया। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार मुश्लिम शेख, मोहनलाल यादव, रमेश रजक, शंकरलाल पेंटर, पत्रकार भंवरसिंह सोनेर, भागीरथ चौधरी, गोपाल गर्ग, शरद गोयल, रमेश प्रजापति, सचिन बैरागी, खेमेन्द्र शर्मा, सरदार पाटीदार, डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा, अखिलेश शर्मा, नरेंद्र पँवार, भवर जाट, फूलचंद कुमावत, अनिल गोखले, बलराम यादव, हेमन्त जैन, असलम खान, पवन राठौर, योगेश गवरी, हुकमसिंह राजपूत, मुकेश सोलंकी,  विशाल जेन, अशोक नायमा, रामकरन पटेल, प्रतिक राठौर, मनीष , कमल पाटीदार , पवन पाटीदार, महेश पाटीदार, आदि रिंगनोद, लाबरिया, राजोद, दसई, लेङगांव, राजगढ़ सहित सरदारपुर तहसील के अनेक पत्रकारगण मोजुद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!