Homeक्राइमसरदारपुर - प्याज बेचने आए किसानों से बदमाशों ने की लुटपाट, घायल...

सरदारपुर – प्याज बेचने आए किसानों से बदमाशों ने की लुटपाट, घायल किसानों से एसडीएम ने की मुलाकात…

सरदारपुर। कृषि उपज मंडी राजगढ़ में समर्थन मुल्य पर प्याज खरीदी जारी है। प्याज बेचने हेतु क्षैत्र के किसान अपना प्याज लेकर मंडी पहुंच रहें है। इस दौरान मंडी गेट से लेकर फोरलाईन तक लगभग 5 किलोमिटर की वाहनों की लम्बी कतार लगी हुई है। वहीं बिती रात्री में अज्ञात बदमाशों ने अपने ट्रेक्टर लेकर खड़े किसानों से मारपीट की एवं उनसे लुटपाट की गई। मिली जानकारी के अनुसार प्याज बेचने आये किसान रात्री में अपने ट्रेक्टरों को लेकर हाईवें पर खड़े थे। तभी रात्री करीब 2 बजे 25 से 30 की संख्या में हथीयार बंद  बदमाशों ने किसानों पर हमला कर दिया। हमले में सेमलखेड़ी दसई निवासी किसान नरसिंह कुमावत एवं एक अन्य किसान घायल हो गए। जिन्हे सामुदायीक स्वास्थ्य केन्द्र सरदारपुर में भर्ती करवाया गया है। बदमाश किसनों से उनके मोबाईल, कागजात एवं नगदी रूपये लुट कर ले गए है। सुचना मिलते ही सरदारपुर एसडीएम एसएल सिंगाड़े, राजगढ़ थाना प्रभारी शिवराम जाट घटना स्थल  पर पहुचें एवं अस्पताल में किसानों से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली।
सरदारपुर एसडीएम एसएल सिंगाड़े ने चर्चा में बताया की किसानों के साथ रात्री में वारदात हुई है। किसानों से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली है। उनका उपचार करवाया जा रहा है। पुलिस कार्यवाही कर रही है। 


RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!