Homeचेतक टाइम्सकिसानो के साथ हुई लूटपाट एवं मारपीट के विरोध मे ब्लाक कांग्रेस...

किसानो के साथ हुई लूटपाट एवं मारपीट के विरोध मे ब्लाक कांग्रेस कमेटी ने सौंपा ज्ञापन..

सरदारपुर। ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी सरदारपुर द्वारा मंगलवार को अनुविभागीय अधिकारी एसएल सिंघाडे को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से बताया है कि राजगढ मण्डी मे समर्थन मूल्य पर प्याज की खरीदी हो रही है जिसमे मण्डी से लेकर इन्दौर-अहमदाबाद फोरलेन तक ट्रेक्टर एवं आईषर की लाईन लग चुकी है। दिनांक 19 जून की रात्रि मे लगभग 2 से 3 बजे के बीच नरखेडा हनुमान मंदिर के सामने रोड पर 20 से 25 अज्ञात बदमाषो द्वारा किसानो के साथ मारपीट की गई एवं लूटपाट की गई इस दौरान किसान दिनेश रेनवाल निवासी सेमलखेडी एवं ट्रक चालक सलीम पिता शाबिर को चोट पहुची जो सरदारपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे उपचारित है। साथ ही कई किसानो के साथ लूटपाल की गई जिसमे मोबाईल, नगदी रूपये, आवष्यक दस्तावेज एवं अंगूठी आदि शामिल है। किसानो के साथ की गई लूटपाट एवं मारपीट से किसानो मे आक्रोष व्याप्त है। साथ ही अपनी मांग को लेकर दिनांक 1 जून से 10 जून तक किसान हडताल कर प्रदर्षन करने वाले लगभग 250-300 किसानो पर जो प्रकरण दर्ज किए गए है उन्है मुख्यमंत्री महोदय की घोषणा अनुसार समाप्त किया जाए। साथ ही किसानो की जब्त मोटर साईकिलो को शीघ्र ही किसानो को प्रदान की जाए। हमारे द्वारा दिनांक 07 जून को भी पूर्व विधायक प्रताप ग्रेवाल के नैतृत्व मे ज्ञापन सौंपकर प्रकरण समाप्त करने एवं मोटर साईकिल किसानो को प्रदान करने की मांग की गई थी लेकिन शासन-प्रषासन द्वारा कोई ध्यान नही दिया गया। ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा मांग की गई है कि किसानो के साथ लूटपाट एवं मारपीट करने वाले बदमाषो को शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाकर रात्रि मे किसानो को पुलिस सुरक्षा प्रदान की जाए एवं किसाना हडताल के दौरान किसानो पर दर्ज प्रकरण शीघ्र ही समाप्त किए जाए तथा किसानो को उनकी मोटर साईकिल प्रदान की जाए नही तो ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी द्वारा उग्र आन्दोलन किया जाएगा। ज्ञापन का वाचन क्रितेश सोनी ने किया। इस अवसर पर ब्लाॅक अध्यक्ष रघुनंदन शर्मा, बाबुलाल चौधरी, छगन पाटीदार, तुलसीराम मरेठिया, दिनेश मारू, सुनील लोहार, मोहन मालवीया, गोपाल मारू, अमृत मारू, अनिल राठौड, जगदीश मारू, उंकार मारू, जुवानसिंह जामनिया, मोहन मावी आदि उपस्थित थे। यह जानकारी विष्णु चौधरी द्वारा दी गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!