Homeअपना शहरयोग दिवस पर तहसील में अनेक स्थानों पर हुआ योगा, एसडीएम सहीत...

योग दिवस पर तहसील में अनेक स्थानों पर हुआ योगा, एसडीएम सहीत जनप्रतिनिधियो ने किया योग…

सरदारपुर। विश्व योग दिवस पर आज सरदारपुर तहसील में अनेक स्थानों पर योग किया गया।
सरदारपुर में विश्व योग दिवस पर आज सुबह स्थानीय उत्कृष्ट विद्यालय मे योगा का आयोजन हुआ। विद्यालय के खेल शिक्षक संजय दिक्षीत के द्वारा योगासन की विभीन्न क्रियाये करवाई गई। कार्यक्रम मे विधायक वैलसिंह भुरिया, एसडीएम एसएल सिंगाडे, तहसीलदार सुनिल जायसवाल, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधी धर्मेन्द्र मंडलोई, एसडीओ आरईएस विनोद दोहरे, डाॅ. एमएल जैन, डाॅ. संगीता पाटिदार, गायत्री परिवार के डाॅ. भगवान भाई पाटिदार, विद्यालय के शिक्षकगण एंव विद्यार्थीयो ने योग किया।
  

राजगढ़ में योग दिवस पर आज सुबह स्थानीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मे योग कार्यक्रम आयोजित हुआ। सुबह सात बजे आयोजित योगासन मे विद्यालय के शिक्षको के साथ नागरिको ने योग  किया। योग शीक्षक दिनेश राठौर ने योग करवाया। इस दौरान प्राचार्य जेपी मानधन्या सहीत स्कुल के शिक्षक एवं शिक्षीकाएं भी मौजुद थी। वहीं शासकिय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजढ़ में योगाचार्य आश्विनी दिक्षीत ने योग करवाया। इस दौरान स्कुल का स्टाप एवं छात्राएं उपस्थित रही।

अमझेरा में अंर्तराष्ट्रिय योग दिवस के उपलक्ष्य में यहाॅं के अभिनव कन्या विद्यालय में भी संकुल के विभिन्न शिक्षको के द्वारा योगाभ्यास कर अपनी सहभागिता की । योग षिक्षक रामचंद्र शर्मा के द्वारा शिक्षको को विभिन्न आसनो वक्रासन, भुजंगासन, ताड़ासन, वृक्षासन, हलासन, पादपष्चिमोत्तासन, वज्रासन, उष्टासन, षवासन आदी के बारे में बताते हुए उनके करने से लाभ  भी बताये साथ ही अनुलोम-विलोम, भ्रामरी आदी प्राणायामों के बारे में जानकारी दी तथा संकल्प भी कराया गया। इस मौके पर जिला जनपद सदस्य कमल यादव,प्राचार्य आरपी दोहरे, अश्विन शर्मा, एसके आयंगर, कैलाशचंद्र बघेल, प्रदीपसिंह पंवार, विमल पंडित, अजय शर्मा, नवीन पंचोली, प्रवीण पंचोली, गोविंद हामड़ आदी शिक्षकगण उपस्थित थे।

रिंगनोद में विश्व योग दिवस के अवसर पर  शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में ग्राम के कई सामाजिक संस्थाओं के कार्यकर्ताओं स्कूल के छात्र-छात्राएं शिक्षकगण ग्रामीण जन एवं ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों ने सामूहिक योग क्रियाएं की जिसमें योग शिक्षिका नगमा खान ने योग क्रियाएं एवं सूर्य नमस्कार करवाया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचार प्रमुख ललित कोठारी, जिला बौद्धिक प्रमुख बाबूलाल हामड, उपसरपंच मदन चोयल, पंच संजय गर्ग, सचिव मुकेश कुमावत हाई, स्कूल प्राचार्य सोना मौर्य उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!