Homeचेतक टाइम्सनिःशुल्क पशु शिविर का किया आयोजन, पशुओं में होने वाली बिमारीयों के...

निःशुल्क पशु शिविर का किया आयोजन, पशुओं में होने वाली बिमारीयों के लगाए टिके…

सरदारपुर। ग्राम भरावदा मे जन अभियान परिषद की चयनित नवांकुर समिति व प्रस्फुटन समिति के सहयोग से एवं पशु  चिकित्सक द्वारा निःशुल्क पशु शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पशुओं में होने वाली बिमारी गलघोटूके टिके लगाए साथ ही दवाई वितरण की गई। समिति के अध्यक्ष अर्जुन हाड़ा ने बताया की समिति के सहयोग से वर्ष में दो बार पशु चिकित्सक शिविर का आयोजन ग्राम में किया जाता है और यह सफलत चोथा वर्ष है। साथ ही हम समय को देखते हुए बिमारी आने से पूर्व शिविर का आयोजन करते है। आज हमारे गांव मे कोई भी  पशु बिमारी से पिड़ीत नही हे ओर समय – समय पर हमारी समिति को पशु विभाग के डाॅ. सोलंकी एव डाॅ.ग्रेवाल का मार्गदर्शन मिलता रहता हे।

पशु विभाग से आये डाॅ. बीएल ग्रेवाल ने पशुपालक को पशुओ में होने वाली बिमारी एव रखरखाव के बारे मे जानकारी दी एवं पशुपालक शासकीय योजना का भी लाभ उठाने की जानकारी देते हुए बताया की गांव मे 217 पशुओं को टिके लगाए ओर 20 पशुओं का उपचार किया। शिविर में गो सेवक डाॅ. गुलाब सिह प्रजापत  ने अपनी सेवाए दी। उपस्थित नेहरू युवा केन्द्र के श्रीकान्त पटेल, गोविन्द रिगंनोदीया, हरगोविन्द रेवाटीया, मांगीलाल कुल्हारा, जितेन्द भाटी, संतोष दाहोदीया, राजेश हाडा, जवरचन्द भाटी आदी उपस्तीत थे। उक्त जानकारी डाॅ. शिवकुमार भक्षी ने दी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!