Homeअपना शहरहातोद - भवनहीन एवं प्राचार्य विहीन संकुल केंद्र...

हातोद – भवनहीन एवं प्राचार्य विहीन संकुल केंद्र…


रोहित पटेल,हातोद। सरदारपुर विकासखंड का हाई स्कूल हातोद विगत 3 वर्षों से प्राचार्य विहीन हाईस्कूल होने के साथ-साथ ही संकुल केंद्र भी हैं जिसके अंतर्गत 20 प्राथमिक विद्यालय एवं 6 माध्यमिक विद्यालय एवं एक हाई स्कूल आते हैं उक्त हाई स्कूल वर्ष 2002 के माध्यमिक विद्यालय से हाई स्कूल में उन्नयन हुआ था परंतु आज दिनांक तक हाईस्कूल का स्वयं का भवन ना होते हुए 3 अतिरिक्त प्रयोगशाला कक्षा में सम्मिलित किया जा रहा है जिसके कारण छात्रों को कक्षा में बैठने में कठिनाइयां आती हैं विगत वर्ष कक्षा नवमी एवं दसवीं के कुल दर्ज संख्या 138 होकर इस वर्ष यह संख्या संभावित 175 हो जाएगी इस स्थिति में छात्रों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ेगा 15 वर्ष पूर्ण हो जाने पर भी हाई स्कूल का उन्नयन हाई सेकेंडरी में नहीं हो पाया है शासन के नियम अनुसार हर 7 किलोमीटर पर हाई सेकेंडरी का प्रावधान है हाई सेकेंडरी ना होने से गांव के प्रतिभावन छात्राओं को कक्षा दसवीं तक पढ़ाई करने के बाद अपना अध्ययन बंद करके जाना पड़ता है अभी जहां हाई स्कूल संचालित हो रहा है वहां पर पीछे तालाब होने से हमेशा दुर्घटना का खतरा बना रहता है साला के चारों तरफ बाउंड्री वाल करने की आवश्यकता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!