Homeचेतक टाइम्सइजराइल दौरे पर पीएम मोदी का आज दुसरा दिन, दोनो देशो के...

इजराइल दौरे पर पीएम मोदी का आज दुसरा दिन, दोनो देशो के बिच आज हो सकते है कई बड़ें समझौते…

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय सात्रा पर इजराइल में है। मंगलवार को इजराइल पहुचे पीएम मोदी का बहुत जोरो से स्वागत किया गया है। इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने उनका जबरदस्त स्वागत किया।  आज पीएम मोदी के इजराइल दौरे का दूसरा दिन है। जानकारी के मुताबिक आज कई समझौते हो सकते है। जानकारी के अनुसार आज दोनों देशों के बीच रक्षा, कृषि, निवेश और अंतरिक्ष समेत कई क्षेत्र में समझौते हो सकते हैं। वहीं गंगा सफाई अभियान को लेकर भी दोनों देशों के बीच करार होने की संभावना है। दुनिया में पानी शुद्धिकरण की सबसे बेहतरीन तकनीक इजराइल के पास ही है। इसके अलावा पीएम मोदी आज इजराइली राष्ट्रपति रुवेन रिवलिन से मुलाकात भी करेंगे। इससे पहले मंगलवार को दोनों प्रधानमंत्रियों ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। पीएम नेतन्याहू ने मोदी के इजरायल दौरे के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि वह योग के प्रति मोदी के उत्साह से काफी प्रेरित हुए और उम्मीद जताई कि भारत-इजरायल साथ मिलकर बेहतर भविष्य के लिए बहुत कुछ हासिल कर सकते हैं। वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने इजरायल में हुए स्वागत पर कहा कि मेहमान नवाजी से उन्हें घर की याद आ गई. मोदी ने कहा कि भारत विश्व की तेजी से तरक्की करती अर्थव्यस्था है और हम नई तकनीक व शोध को बढ़ावा देने में लगे हैं। उन्होंने कहा, सभ्य समाज में हिंसा की कोई जगह नहीं है. भारत को यहूदी बेटे-बेटियों पर गर्व है। दोनों देशों के सामने एक जैसी चुनौती है और दोनों देशों का जोर आर्थिक विकास पर है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!