Homeचेतक टाइम्सपेटलावद - लोक अदालत का हुआ आयोजन, आपसी रजामंदी से निपटाए कई...

पेटलावद – लोक अदालत का हुआ आयोजन, आपसी रजामंदी से निपटाए कई प्रकरण…

गोपाल राठौड़, पेटलावद। जिला जज श्यामाकांत कुलकर्णी के निर्देशन में पेटलावद न्यायालय परिसर में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालत का शुभारंभ न्यायाधीश द्वय अनिल कुमार चौहान और सूर्यपाल सिंह राठोर सहित अभिभाषकगणों की उपस्थिति में मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर और द्वीप प्रज्जवल कर किया गया। लोक अदालत में विशेष रूप से कई मुकद्मों का निराकरण न्यायधीशगण और अभिभाषकों की समझाईश से किया गया। न्यायधीश अनिल कुमार चौहान के न्यायालय में दंड प्रक्रिया संहिता के 27,निगेशिएबल इंस्टुमेंट एक्ट के 4 और सिवल के 1 मामला, एमजेसी के 11 मामले सहित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा कानवन रोड़ की ऋ ण वसुली के 13 प्रकरणों में कुल 70 हजार रूपए की वसूली की गई। वहीं न्यायधीश सूर्यपाल सिंह राठौर के न्यायालय में सिवल के 5 एवं दंड प्रक्रिया सहिता के 22 मुकद्मों का निराकरण करते हुए प्रकरण समाझोत किए गए। उपस्थित पत्रकारों के बीच समझोता होने के पश्चात स्मृति चिन्ह के रूप में एक एक पौधा भी भेंट स्वरूप दिया गया। लोक अदालत को सफल बनाने में अभिभाषक संघ के अध्यक्ष विनोद पुरोहित सहित नंदकिशोर सोलंकी, अनिल कुमार देवड़ा, कैलाश चौधरी, मनीष व्यास, राहिल रजा मंसूरी, बलदेव सिंह राठौर, रूपम पटवा, रविराज पुरोहित, मनोज पुरोहित, अविनाश उपाध्याय, जितेंद्र जायसवाल, लक्ष्मीनारायण बैरागी, दीपक बैरागी,मीरा चौधरी सहित दोनों ही न्यायालयों के न्यायीक कर्मचारियों की भी सराहनीय भूमिका रही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!