Homeअपना शहरराजगढ़ - पुलिस रखेगी वाट्सअप ग्रुप पर नजर, राजगढ़ पुलिस की अपिल...

राजगढ़ – पुलिस रखेगी वाट्सअप ग्रुप पर नजर, राजगढ़ पुलिस की अपिल कोई भी ना भेंजे धार्मीक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले वाले मैसज नही तों कि जायेंगी यह कठोर कार्यवाही…

राजगढ़। अब पुलिस उन लोगो पर कड़ी नजर रखने वाली है जो वाट्सअप ग्रुपों में साम्प्रदायीक हिंसा भड़काने वाले पोस्ट डालते है। राजगढ़ पुलिस अब ऐसे मैसेज भेजने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने वाली है। पुलिस थाना राजगढ़ प्रभारी शिवराम जाट ने बताया की आगामी दिनों में कई त्यौहार आने वाले है एवं ऐसे में कुछ लोग वाट्सअप पर धार्मीक भावनाओं को ठेस पहुंचाकर साम्प्रदायीक हिंसा भड़काने वाले मैसेज भेज देते है। कुछ लोग इन मैसेज की वास्तविकता जाने बगेर ही उन्हे एक ग्रुप से दुसरे ग्रुप में भेंजते है। जिससे शहर, गांवों, कस्बों आदी जगह माहोंल बिगड़ जाता है एवं साम्प्रदायीक हिंसा भड़क जाती है। हाल हि में कुछ दिनों में आसपास के जिलों में ऐसी घटनाएं हुई है और ऐसी घटनाओं की पुनावृत्ती ना हों इस हेतु राजगढ़ पुलिस अपील करती है की अपना मोबाईल किसी के हाथों में ना दे ताकी कोई आपके मोबाईल से हिंसा भड़काने वाला मैसेज ना डाल सके एवं आमजन ऐसे मैसेज पर ध्यान ना दे जो हिंसा भड़काने का कार्य करते है एवं धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले मेंसेज ना भेंजे। अब पुलिस वाट्सअप ग्रुपों पर नजर रखेंगी एवं ऐसे मैसेज भेजने वालो पर कठोर कार्यवाही की जायेगी। जिले में धारा 144 लगी हुई है ऐसी स्थिती में यदी कोई आपत्ती जनक मैसेज धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने हेतु भेंजे जाते है तो सायबर एक्ट के अतिरिक्त भारतीय दण्ड विधान की धारा 188 के तहत भी कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान जिस व्यक्ती का भी नाम आता है उसे जेल भी जाना पड़ेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!