Homeचेतक टाइम्ससरदारपुर - नरसिंग देवला में गुरू पुर्णिमा पर श्रद्धालुओं की भीड़...

सरदारपुर – नरसिंग देवला में गुरू पुर्णिमा पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी, प्राचिन श्री नरसिंग मंदिर पर हुए कई धार्मिक आयोजन…

सरदारपुर। रविवार को ग्राम नरसिंग देवला प्राचिन नरसिंग मंदिर पर गुरू पुर्णिमा बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मनाई गई। मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र एवं अन्य प्रांतों से गुरू भक्त तीर्थ स्थल नरसिंग देवला आये तत्पश्चात सुबह चार बजे 21 प्रकार के फल फ्रुट, दुध, दही आदि से नरसिंग भगवान का अभिषेक किया गया। इसके बाद 8 बजे हवन एवं 10 बजे महाआरती कर महाप्रसादी का निवेद लगाया गया एवं गुरूभक्तों ने गुरूवंदना कर गुरूजी महंत श्यामदासजी महाराज का पाद पुजन कर आशीर्वाद लिया। लगभग 15 हजार की संख्या में भक्तजनों द्वारा महाप्रसादी ली गई। चमत्कारी नरसिंग देवला तीर्थ मंदिर में सुबह से देर रात तक भक्तों का आने जाने का क्रम जारी रहा। महंत श्यामदास महाराज ने बताया कि साल में दो बार मेला लगता है। कार्तिक माह चैवदस एवं पुर्णिमा पर एवं वैषाख माह की चैदस पुर्णिमा पर मैला लगता है व साक्षात बैड़िया भी टूटती हैैं। श्रीमहंतजी ने बताया कि सन् 2008 से हरे राम हरे कृष्ण की अंखण्ड धुम 24 घंटे भक्त मंडलियों द्वारा जारी हैं। महंत श्याम दास महाराज ने बताया कि रोजाना सुबह शाम से 100 से 200 लोंगो का भोजन चलता है। गुरू पुर्णिमा के नरसिंग भगवान के अभिषेक व हवन के मुख्य लाभारर्थी कन्हैयालाल सेठ श्रीराम भोजनालय राजगढ़, अश्विन दास बैरागी जोलाना, षिवनारायण मारू पसावदा, गुजरात से जयंती भाई गांव वसेड़ी छोटा उदयपुर, कलाठी साहब तेजगढ़ छोटा उदयपुर गुजरात एवं अभिषेक यज्ञाचार्य पं.विशाल जी दवे बोला भजन की प्रस्तुति सांई राम म्युजिक गु्रप टांडा खेड़ा एवं बोला पुनमचंद्र पटेल, भागीरथ पटेल द्वारा दी गई। सुन्दरकांड की प्रस्तुति गोपाल दास वैष्णव, राजु मारू, सुनिल सौलंकी द्वारा दी गई। ट्रस्टी के रामरतन चैधरी पसावदा ने बताया कि मंदिर जिर्णोद्वार द्वारा कार्य चालु हैं। जिसमें तन मन धन से सहयोग कर धर्म लाभ प्राप्त करें।  ट्रस्टीगण का सहरानिय सहयोग रहा। शांतिलाल जी पाटीदार, ठाकुरलाल पाटीदार एहमद, रामरतन चौधरी, गोपाल बारोण, कैलाश वागड़ी एवं भक्त मंडल का भी सराहनीय सहयोग रहा। कौशल दास बाबा बोला अमु जाट, सुनिल जाट, गिरधारी बा जाट, रामकिसन जाट, सलामभाई जान तुलसीराम सेन, बंकट चांदोरा, रमेश पाटीदार, ठाकुरलाल घनश्याम, सुरेश टेलर, रामगोपाल भानगढ़, गोवर्धन वागड़ी, तेजराम जाट आदि उपस्थित रहे।  उक्त जानकारी गुड्डू महाराज ने दी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!