Homeअपना शहरराजगढ़ - विहिप - बजरंग दल ने जलाया पाकिस्तान का पुतला, सौपा...

राजगढ़ – विहिप – बजरंग दल ने जलाया पाकिस्तान का पुतला, सौपा ज्ञापन, कहा – आंतकवादियों पर हो कार्यवाही नही तो बजरंग दल देगा कठोर दंड…

राजगढ़। कश्मीर के अनंतनाग में अमराथ यात्रियों पर हुए हमले के विरोध में आज शाम विश्व हिन्दु परिषद एवं बजरंग दल ने नया बस स्टेण्ड पर पाकिस्तान का पुतला दहन किया। वहीं कार्यकर्तााओं ने एएसआई एमएस चौहान को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी सौपा। विहिप एवं बरजंग दल द्वारा सौपे गए ज्ञापन में बताया गया की अमरानाथ यात्रा हजारों वर्षो से हिन्दु समाज की आस्था का केन्द्र रहा है। मुगलकाल हो या अंग्रेजी गुलामी का काल हो यात्रा अनवरत जारी रही। यात्रा का देश के 90 करोड़ हिन्दुओं के लिए विशेष महत्व है। यात्रा पर अनंन्तनाग में इस्लामिक आतंकियों द्वारा कायरतापुर्ण हमला देश के संविधान में आस्था रखने वाले करोड़ो हिन्दुओं पर हमला है। इस पैशाचिक कृत्य का विश्व हिन्दु परिषद बजरंग दल भारत का पुरा हिन्दु समाज भातश्ना करता है। साथ ही परमाथ को प्राप्त हुए शिव भक्तों व आश्रुपूरित  श्रद्धांजलि अर्पित करते है। देश व समाज शिव भक्तों व भारतीय सेना पर लगातार हमले की ऐसी वीभत्स घटनाओं को स्वीकार नही करेंगा। आतंकवाद व इसके समर्थकों को इस कृत्य के लिए कठोर से कठोर दंड मिले ऐसे कठोर निर्णय ले अन्यथा बजरंग दल के नेतृत्व में हिन्दु समाज व शिव भक्त स्वंय ऐसे आतंकी व उनके समर्थको को दंड देने के लिए विवश होंगे। जिसकी जिम्मेदारी जम्मु-कश्मीर सरकार की होगी। इस दौरान प्रखण्ड अध्यक्ष संजय छाजेड़, बजरंग दल प्रखण्ड संयोजक मोनु सोलंकी, विहिप नगर अध्यक्ष जितेन्द्र जायसवाल, नगर मंत्री मोहित शर्मा सहित अनेक पदाधिकारी एवं छड़ावद, सोनगढ़, अमोदिया आदी गांवों के विहिप बजरंग दल के कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!