Homeचेतक टाइम्ससरदारपुर - एसडीएम ने नगरीय निकाय के अधिकारीयों की ली बैठक, पट्टा...

सरदारपुर – एसडीएम ने नगरीय निकाय के अधिकारीयों की ली बैठक, पट्टा धरती अधिनियम हेतु किया दल गठीत…

सरदारपुर। मध्य प्रदेश के नगरीय क्षेत्र के भूमिहिन व्यक्ती के लिए पट्टा धरती अधिकार अधिनियम 84 की समयावधी बड़ा दी गई। जिसको लेकर आज सरदारपुर एसडीएम एसएल सिंगाड़े ने नगरीय निकाय के अधिकारीयों की बैठक ली एवं सर्वे हेतु दल गठित किया। सरदारपुर एसडीएम सिंगाड़े ने बताया की नगरिय क्षेत्र के भूमिहिन व्यक्ती के लिए पट्टा धरती अधिनियम 84 की तारिख 31 दिसम्बर 2012 थी जो अब बड़ाकर 31 दिसम्बर 2014 कर दी गई है। अधिनियम के तहत अब ऐसे लोग जिनके मकान 31 दिसम्बर 2014 के पहले नगरीय क्षेत्र में बने है एवं उसके प्रमाण है तो उनको मकान के पट्टे सरकार द्वारा दिए जायेंगे। आज इसी को लेकर एसडीएम कार्यालय में बैठक आयोजित की गई एवं  सर्वे हेतु दल गठीत किया गया है। उक्त दल 20 जुलाई से 31 अगस्त तक सर्वे करेगा। उक्त दल में राजस्व विभाग एवं नगरीय निकाय के कर्मचारी रहेंगे। जो सर्वे कर सरकार की योजना का लाभ हितग्राही को दिलायेंगे। बैठक में तहसीलदार सुनिल जायसवाल, सरदारपुर व राजगढ़ सीएमओ अमरदास सेनानी, नगर परिषद सरदारपुर सहायक राजस्व अधिकारी औकारलाल पुरोहित एवं नगर परिषद राजगढ़ के सहाय राजस्व अधिकारी अर्जुन चोयल उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!