Homeचेतक टाइम्सनालछा- सेवा भारतीय द्वारा कावड़ यात्रा निकाली गई....

नालछा- सेवा भारतीय द्वारा कावड़ यात्रा निकाली गई….

नालछा। सेवा भारती धर्म जागरण विभाग प्रतिवर्ष जनजाति क्षेत्रों में समाज के जागरण हेतु कई सामाजिक कार्य करता हे उनमे से  कावड़ यात्रा भी हे । इस वर्ष भी कावड य़ात्रा  का आयोजन किया गया। इस वर्ष कावड़ यात्रा निकाली गई ज़िसमे प्रथम कावड़ बर्फानी धाम बगडी से , दितीय कावड़ अड़वी सलकनपूर से, तृतीय कावड़ पिप्पाद सराय से, चतुर्थ कावड़ रेवाकुण्ड माण्डव निकली।
 सभी कावड़ का समागमन नालछा सूरज कुण्ड पर किया गया जहा पर उन्हें सल्पाहार एवं चाय का वितरण किया गया एवं यात्रा का नालछा नगर में आगमन पर अनेक स्थानों पर स्वागत किया गया व सभी कावड़ियों द्वारा रामपालकी धाम पहुँच कर भगवान् भोले नाथ को जल चढ़ाने के उपरान्त धर्म सभा का आयोजन किया जिसमे मुख्य वक्ता मालवा प्रांत धर्म जागरण विभाग के प्रांत प्रमुख प्रेम जी सोलंकी थे। नालछा तहसील संघ संचालक माननीय गोपाल जी सोनी, धार ज़िला
 जिला कार्यवाह  हरिराम जी कपाश्या सेवा भारती जिला कोषाध्यक्ष संजय जी अग्रवाल मंच पर उपष्ठित थे। मुख्य वक्ता प्रेम जी  द्वारा बौद्धिक दिया गया जिसमे सन्देश गया की अब हिंदू समाज जातियों में नहीं बटेगा उसने अपनी शक्तियों को पहचान लिया है धर्म परिवर्तन वालों की नियत साफ साफ पता चल गई है हम गंगा मां और नर्मदा मां को पूजने वाले लोग हैं हम दलालों के बहकावे मैं नहीं आएंगे लगातार धर्म का काम करते रहेंगे जय गंगा मां, जय नर्मदा मां, जय मातृभूमि जय भारत माता के नारो से वातावरण भगवामई हो गया व कांवड़ का मुख्य उद्देश्य समाज में जागरण और समरसता लाना है एवम् उनके द्वारा निवेदन किया गया की आने वाले दिनों में हम चाइना की बनी राखी का उपयोग ना करे व चाइना से आने वाली सभी वस्तुओ का बहिष्कार करे धर्म सभा के पश्चात् सभी कावडियो ने भोजन प्रशादि ली ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!