Homeचेतक टाइम्सरिंगनोद में चल रही चातुर्मासिक आराधना, प्रवचन में साध्वी श्री दर्शितकला श्रीजी...

रिंगनोद में चल रही चातुर्मासिक आराधना, प्रवचन में साध्वी श्री दर्शितकला श्रीजी ने कहा – गुरु की एक नजर पड़ जाये तो भवसागर पार हो जाती है जीवन की नैया…

रिंगनोद। उपकारी पर उपकार तो दुनिया भर के लोग करते हैं लेकिन अपकारी पर  परोपकार तो केवल और केवल महापुरुष ही कर सकते हैं और करते हैं महापुरुषों की पहचान यह होती है कि वह अपने कारण किसी को दुखी नहीं होने देते हैं जिस प्रकार सूर्य की एक किरण सरोवर में गिरती है तो कमल खिल जाता है वैसे ही गुरु की एक नजर हमारे जीवन पर पड़ जाती है तो हमारे जीवन रूपी यह नैया भवसागर पार हो जाती है मंदिर दर्शन करने सब जाते हैं हमें परमात्मा के एक गुण को याद कर  एकाग्रचित होने से धीरे धीरे  हमारे जीवन में अपने आप परिवर्तन आ जाता है और इसी कारण हम लोग सफल हो सकते हैं उक्त प्रेरक प्रवचन यहां पर विराजित साध्वी दर्शित कला श्री जी ने उपस्थित लोगों से कहें श्री संघ के विजय इमलीवाला ने बताया कि शनिवार को सामूहिक आयम्बिल अशोक कुमार शोभागमल झंडा वाला परिवार की ओर से एवं  रविवार को दीपक के एकाशने  पारसमल धर्मेंद्र कुमार पंवार परिवार की ओर से करवाए जाएंगे प्रवचन की प्रभावना मनोहरलाल मांगीलाल फुलफगर परिवार की ओर से साधार्मिकभक्ति संदीपकुमार सुरेशकुमार पंवार परिवार की ओर से रखी गई। यहां पर अखिल भारतीय राजेंद्र जैन नवयुवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश भाई धरू एवं जयंतसेन म्यूजियम के ट्रस्टी मुकेश जैन झाबुआ का समाज के विजय इमलीवाला धनराज चोरडिया, अशोक धोखा, सारस पंवार सहित कई लोगों ने स्वागत किया।  दोनों ने साध्वी श्री दर्शित कलाश्री जी एवं चिंतनकला श्रीजी के दर्शन वंदन कर धार्मिक चर्चा की। सिद्धि  तप के तपस्वीयो का पारणा कमलचन्द चॉंदमल इमलीवाला एवं ब्यासना विजयकुमार सुरेशचन्द इमलीवाला की ओर से करवाया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!