Homeचेतक टाइम्समीत इंदौर के 13 वे सत्र की तृतीय पार्टी हुई सम्पन्न, 7...

मीत इंदौर के 13 वे सत्र की तृतीय पार्टी हुई सम्पन्न, 7 ग्रुप के कपल ने टपोरी थीम पर दी अपनी प्रस्तुतियां…

इंदौर। श्री माहेश्वरी मीत इंदौर के तेरवे (13) सत्र की तृतीय पार्टी टपोरी थीम पे समन्वयक मधुसूदन शिखा भलिका के मार्गनिर्देशन में आयोजित की गई जिनके संयोजक आशीष मनीषा लड्ढा, विशाल रुचि बाहेती, सौरभ कृतिका माहेश्वरी, भरत सीमा काबरा थे। विशेष सहयोग रितेश रूपम काकाणी, मनीष बिंदु बिन्नानी रहा। टपोरी थीम का मूलतः उद्देष्य मनोरंजन ही नही बल्कि थीम के माध्यम से समाज के इस वर्ग को मैसेज देना था। ग्रुप सदस्यो की संख्या में से 7 ग्रुप बनाये गए जिसमे 11-11 कपल ने हिस्सा लिया, ताकि ज्यादा से ज्यादा सदस्य पार्टी का हिस्सा बन सके। सभी ग्रुप के लीडर बनाये गए। जिनमे आशीष भावना बाहेती(मीत के लफंगे), सुमित निधि सोमानी(कल्लु हटेला), नवीन शालिनी गट्टानी(उल्टी खोपड़ी), नीरज संजना जाखेटिया(सिंग इस किंग के लफंगे), राहुल खुशबू नागोरी(झकास ग्रुप), संजय शीतल सारड़ा(रंगीला ग्रुप), हितेश पूजा बंग(झकास पंटर) थे।

सभी ग्रुप टास्क दिए गए पार्टी के पहले सभी ने बहुत ही मेहनत और कुशलता से सार्वजनिक स्थानों पे पूरे किए उसके बाद पार्टी की शुरुवात में सभी ग्रुप ने एक एक करके अपनी अनोखे अंदाज मै एंट्री की फिंर डांस और एक्ट के द्वारा सोशल मैसेज दिया जिसमें सभी ग्रुप की सराहना करते नही थकते है । सभी ने आज के दौर में चल रही टपोरीयो के दिनचर्या और समाज को इन तत्वों से जो हानि हो रही उन पर स्टेज लाइव शो दिया। सभी की मेहनत सराहनीय रही। संयोजकों और अध्यक्ष मनीष सोनाली लाठी और सचिव संजय रश्मि मुछाल ने सभी सदस्यों का और प्रतिभागियों के आभार व्यक्त किया । इसी के साथ माहेश्वरी मीत की तृतीय सभा संपन्न हुई । उपरोक्त जानकारी मधुसूदन शिखा भलिका ने दी।



RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!