Homeचेतक टाइम्ससरदारपुर - जनपद सीईओ ने पंचायत सचिवो - सहायक सचिवो को जारी...

सरदारपुर – जनपद सीईओ ने पंचायत सचिवो – सहायक सचिवो को जारी किये कारण बताओ नोटिस…

सरदारपुर। जनपद पंचायत सरदारपुर के सीईओ अशोक सवनेर ने प्रधानमंत्री आवास योजना एवं स्वच्छ भारत मिशन की प्रगति में विलंब करने वाले एवं शिकायतों का निराकरण न करने वाले 05 ग्राम पंचायतों के सचिव-रोजगार सहायकों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है। सचिव अमृतलाल सोलंकी (चोटियाबालेाद), कंवरसिह भुरिया (टाण्डाखेडादसाई), दिलिप ठाकुर (उण्डेली), रूपसिह भाबर (बिमरोड), अक्कु बामनिया (माछलिया) एवं सहायक सचिव गोपाल रामचन्द्र, विजयसिह वसुनिया, जितेन्द्र जाट, हरिसिह वसुनिया, नानसिह मछार को स्वच्छ भारत मिशन में शौचालय के निर्माण के कार्यो में संतोषजनक प्रगति नही होने के चलते शौकाज जारी कर 03 दिवस में शौचालय निर्माण पूर्ण कर पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है।



 एसबीएम के ब्लाॅक समन्वयक कैलाश कन्नौज ने बताया कि शौचालय निर्माण में अपेक्षित प्रगति नही होने के कारण उक्त पंचायतों के रोजगार सहायक, सचिवों के जुलाई माह के वेतन रोके जाने के निर्देेश दिये गये है। इधर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 01 भी आवास निर्माण पूर्ण नही करने के मामले में भी 05 ग्राम पंचायतों के सचिव-रोजगार सहायक को सूचना पत्र जारी कर जवाब तलब किया है बताया जाता है कि सचिव अमरू भूरिया (सगवाल), प्रवीण चावरे (मिण्डा), दशरथ पाटीदार (चालनी), बालीया सिंगार (अकोलिया), हिरालाल चारेल (लाबरिया) एवं सहायक सचिव संजय अंतरसिह, मोहन डांगी, राजेश गोहरिया, केलाशचन्द्र बाबुलाल को शौकाज जारी कर 03 दिवस में जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये है। संतोषजनक प्रतिउत्तर नही प्रस्तुत करने पर निलम्बन प्रस्ताव जिला मुख्यालय पर भेजे जाने की चेतावनी जारी की गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!