Homeचेतक टाइम्सजिला पंचायत निधी से स्वीकृत सिमेंट कॉन्क्रीट रोड़ का सांसद भूरिया ने...

जिला पंचायत निधी से स्वीकृत सिमेंट कॉन्क्रीट रोड़ का सांसद भूरिया ने किया भुमि पूजन…

गोपाल राठौड़, पेटलावद। सासंद  कान्तिलाल भुरिया एवं ज़िला पंचायत अध्यक्ष  कलावती भुरिया के मार्गदर्शन मे ग्राम पंचायत उन्नई मे ज़िला पंचायत निधी से स्वीकृत सिमेंट कॉन्क्रीट रोड लागत 2. 50 लाख का भुमि पूजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में  जिला पंचायत सदस्य श्री मति कलावती गेहलोतए कार्यकम की अध्यक्षता पूर्व जनपद अध्यक्ष हिरालाल डाबीए विशेष अतिथि  के रूप में  सासंद प्रतिनिधी गेंदालाल पाटीदारथे । इस अवसर पर श्री मति गेहलोत ने कहा की वर्तमान मे शासन ने जनहित की योजनाएेया तो पूर्णत बन्दकर दी है या फिर उसका नाम बदल कर बजट ही बन्द करवा दिया है। कॉंग्रेस शासन काल मे ग्राम स्तर तक त्रिस्तरीय पंचायती राज मे आम जनता को ग्राम सभा के माध्यम से तथा जनप्रतिनिधीयो को संवेधानिक अधिकार दिये गये थे वो भाजपा की सरकार ने छिन कर लोकतन्त्र पर सिधा हमला किया है। श्री डाबी ने कहा की भाजपा के शासन मे किसान, ग़रीब, आदिवासी सब परेशान है। छोटे – छोटे काम के लिये काग़ज़ के लिये आम आदमी दोड-दोड कर परेशान हो रहा है।आने वाले सभी चुनावों मे कॉंग्रेस का साथ दे। कॉंग्रेस ही गरिबो की पार्टी है। भुमि पुजन मे सासंद प्रतिनिधि श्री पाटीदार ने भी संबोधित किया। इस मोके पर पेटलावद के पूर्व ब्लाक कॉंग्रेस उपाध्यक्ष श्री रामेश्वर पाटीदारएअल्पसंख्यक नेता बरकत मंशुरी सहित ग्राम पंचायत उन्नई के सरपंच देवेन्द्र मैडा, नहारपुरा सरपंच दुलेसिह बारियाँ, पूर्व सरपंच लुसिया बाई, पंच धुली बाईएपंच तारसिग, जगदीश, मोहन, नहारसिग, हिरा, कान्ता, शान्ति, सुरज, चेनसिह आदि लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर कश्यप ने किया एवंआभार कानजी भाई ने माना। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!