Homeचेतक टाइम्सराजगढ़ - रक्षाबंधन को है चन्द्र ग्रहण, जानिये वास्तविकता, ग्रहण का समय...

राजगढ़ – रक्षाबंधन को है चन्द्र ग्रहण, जानिये वास्तविकता, ग्रहण का समय और राखी बांधने का मुहूर्त, ज्योतिषार्चाय भारद्वाज से विशेष चर्चा…

राजगढ़। सोमवार 7 अगस्त को रक्षाबंधन है और इसी दिन चंद्र ग्रहण होगा। यह चंद्र ग्रहण कई राशियों के लिए अच्छा हो तो कुछ राशियों के लिए मध्यम और कुछ के लिए बुरा है। चंद्र ग्रहण के चलते कई अफवाह भी है लेकिन इस ग्रहण की वास्तवीक जानकारी हेतु चेतक टाईम्स डाॅट काॅम ने राजगढ़ नगर के पांच धाम एक मुकाम श्री माताजी मंदिर के ज्योतिषाचार्य श्री पुरूषोत्तमजी भारद्वाज से चर्चा की। श्री भारद्वाज ने बताया की श्रावण शुक्ल पूर्णिमा दिनांक 7 अगगस्त को रक्षाबंधन है। इस दिन भद्रा दोपहर 11ः07 तक है तथा इस पावन पर्व पर ग्रहण की छाया भी इस वर्ष पड़ रही है। जिसका सूतक दोपहर 01ः52 से प्रारंभ होगा। अतः रक्षासूत्र (राखी) बांधने हेतु केवल मात्र दोपहर 11ः07 से दोपहर 01ः52 तक का ही समय है। वही श्रैष्ठ मुहूर्त अभिजित् मध्यान्ह 12ः08 से 12ः56 तक हैै। यह ग्रहण भारत में दिखायी देगा, अतः ग्रहण का सूतक मान्य है। सूतक ग्रहण प्रारंभ से 9 घण्टा पूर्व अर्थात दोपहर 1 बजकर 52 मिनट पर प्रारंभ हो जायेगा।


भारतीय समयानुसार ग्रहण का समय इस प्रकार रहेंगा – ग्रहण उपच्छाया प्रवेश रात्रि 09 बजकर 18 मिनट, ग्रहण प्रारंभ रात्रि 10 बजकर 52 मिनट, ग्रहण मध्य मध्यरात्रि 11 बजकर 51 मिनट, ग्रहण समाप्त मध्यरात्री 12 बजकर 49 मिनट, ग्रहण उपच्छाया अन्त मध्यरात्री 02 बजकर 23 मिनट। ग्रासमान (ग्रहण का परिणाम) 0.251 एवं ग्रहण अवधी 1 घण्टा 57 मिनट रहेगी। ज्योतिषाचार्य श्री भारद्वाज ने बताया की ग्रहण में गर्भवती महिला द्वारा किसी फल को काटना, सोना, स्वंय का श्रृंगार करना, वस्त्र आदी धोना नही करें। ग्रहण के नियम बालक, व्रद्ध एवं रोगी पर लागु नही होंते है।  

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!