Homeअपना शहरराजगढ़ - स्कूली विद्यार्थियों ने बहिष्कार की चीनी वस्तुएं, रैली निकालकर नागरिकजनों...

राजगढ़ – स्कूली विद्यार्थियों ने बहिष्कार की चीनी वस्तुएं, रैली निकालकर नागरिकजनों को किया जागरूक…

राजगढ़। न्यू मधुकर हायर सैकंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने आज न्यू बस स्टैंड स्थित गांधी प्रतिमा के सामने शपथ लेकर चीनी वस्तुओं को बहिष्कार किया। इस मुहिम में अनेकों नागरिकजनों ने सहभागिता कर रक्षाबंधन पर चीनी राखियां नहीं खरीदने की सहमति दी। इस दौरान स्कूल विद्यार्थी समेत अनेक नागरिकजन उपस्थित थे। हमारे आदर्श रहे, गौतम – गांधी- बुद्ध, चीन को यह समझा दो, हम नहीं चाहते है युद्ध आदि नारेबाजी करते हुए प्रात: 11 बजे न्यू मधुकर स्कूल परिसर से विद्यार्थियों की रैली प्रारंभ हुई। रैली में विद्यार्थी हाथों में तख्तियां लेकर चल रहे थे। रैली मुख्य मार्गो से होते हुए न्यू बस स्टैंड पहुंची। यहां गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया एवं विद्यालय की बालिकाओं ने शपथ दिलाते हुए कहा कि इस वर्ष चीन राखियां नहीं खरीदें। और स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करेंगे। इससे देश आर्थिक रूप से मजबुत होगा। दूसरी ओर चीन की आर्थिक स्थिति कमजोर होगी। इस दौरान जितेंद्र बागड़िया, पंकज जैन(मामा), संजय जैन(संचेती), निलेश शर्मा, नरेंद्र भंडारी आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर स्कूली शिक्षक-शिक्षिकाओं का सहयोग रहा। आभार प्राचार्य श्रीमति अलका जैन ने माना।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!