Homeअपना शहरअस्पताल में 9 अनशनकारियों सहित अन्य को दिया जा रहा उपचार, डाॅक्टर...

अस्पताल में 9 अनशनकारियों सहित अन्य को दिया जा रहा उपचार, डाॅक्टर ने बाॅटल भी लगाई, सभी की स्थिति सामान्य…

धार। जिले के ग्राम चिखल्दा में कल देर शाम आंदोलन नेत्री मेघा पाटकर सहित अन्य अनशनकर्ताओं को प्रशासन द्वारा हटाया गया था, जिसके बाद से ही सभी अनशनकर्ताओं को उपचार के लिए अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। जिला मुख्यालय पर स्थित शासकीय अस्पताल में अभी तक कुल 9 अनशनकारियों को लाया गया है, जिन्हें डाॅक्टरों की टीम की देखभाल में रखा गया है।
आंदोलन स्थल से हटाने के बाद ही 5 अनषनकारियों को जिला मुख्यालय लाया गया था, वहीं देर रात्रि में 3.30 बजे चार अनशनकारी ओर अस्पताल पहुंचे। जिसके बाद सभी का परीक्षण किया गया, जिसमें ब्लड प्रेशर व खून की जांच सामान्य आई है। एक महिला का रात्रि में जरूर ब्लड प्रेशर बढ़ा हुआ था, अब सामान्य है। इन सभी को अभी डाॅक्टरों द्वारा अस्पताल में बाॅटल लगाकर शरीर को सामान्य रखा जा रहा है, किंतु कोई भी अनशनकारी कुछ भी खाने से इंकार कर रहा है। अनशनकर्ताओं का कहना है, कि हम अस्पताल में भी अपना अनशन जारी रखेंगे। अस्पताल के अनुसार सभी की स्थिति सामान्य है, अनषनकारियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए बाॅटल दी जा रहा है। अभी अस्पताल में धमेंद्र, भगवती, सेवंती, मंजु, निर्मला, गायत्री, पुष्पा, बाबू व रामेश्वर अनशनकर्ता को भर्ती किया गया है, वहीं अनीता व सुमन, स्वाती घायल हुए थे, ये भी अस्पताल में मौजूद है। वहीं अस्पताल परिसर में पुलिस जवान भी सुबह से ही अलर्ट है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!