Homeचेतक टाइम्सपेटलावद - श्री एएस अलावा होगें पेटलावद के प्रथम अपर जिला न्यायाधीश...

पेटलावद – श्री एएस अलावा होगें पेटलावद के प्रथम अपर जिला न्यायाधीश…

गोपाल राठौड़,पेटलावद।  मा. उच्च न्यायालय ने 10 अगस्त गुरूवार को पेटलावद में 10 दिन की श्रंखला न्यायालय (कैम्प कोर्ट) स्थापित करने की अधिसूचना जारी कर पेटलावद के प्रथम अपर जिला न्यायाधीश के रूप में श्री एएस अलावा की पदस्थापना की है। उक्त जानकारी देते हुए अभिभाषक संघ अध्यक्ष विनोद पुरोहित, उपाध्यक्ष निलेशसिंह व सचिव बलदेवसिंह ने बताया कि गत वर्ष मा. उच्च न्यायालय ने पेटलावद में अपर जिला न्यायालय की स्थापना की अधिसूचना जारी की थी, उसके बाद से अब तक न्यायाधीश की पदस्थापना नही हुई थी। इस संबंध में पेटलावद अभिभाषक संघ का प्रतिनिधीमंडल ने दो बार मा. उच्च न्यायालय इंदौर खंड पीठ में प्रशासनिक न्यायाधीश महोदय, व मा. उच्च न्यायालय रजिस्ट्रार महोदय से मुलाकात कर अभिभाषको व पक्षकारो की कठिनाईयो की और ध्यान आकृष्ट कर शीघ्र अपर जिला न्यायधीश की पदस्थापना की मांग की थी। श्रंखला न्यायालय की स्थापना से जहां पक्षकारो को सुलभ व सस्ता न्याय प्राप्त होगा वही अभिभाषको को भी पैरवी हेतू 50 किमी झाबुआ तक का सफर तय नही करना पडेगा।

अभिभाषको ने बांटी मिठाई –
पेटलावद में स्थापित अपर जिला न्यायालय में न्यायाधीश पदस्थ होने पर अभिभाषकगणो ने आतिशबाजी व मिठाई बांट कर प्रसन्नता का इजहार किया। क्षेत्रीय विधायक निर्मला भूरिया ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए दुरभाष पर अभिभाषक संघ अध्यक्ष विनोद पुरोहित व अभिभाषको को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पेटलावद में अपर जिला न्यायालय स्थापित होना पेटलावद क्षेत्र के लिए बडी उपलब्धि होकर इससे क्षेत्र के गरीब व आदिवासी पक्षकारो को पेशी तारीख हेतू झाबुआ के चक्कर नही लगाना पडेगें व न्याय सुलभ व सस्ता होगा।

वरिष्ठ अभिभाषको का रहा योगदान –
अभिभाषक संघ के प्रथम उपाध्यक्ष अनिल देवडा ने बताया कि पेटलावद में अपर जिला न्यायालय की स्थापना हमारे वरिष्ठ अभिभाषक स्व. सुखदेव प्रसाद चतुर्वेदी, वरिष्ठ अभिभाषक श्री मांगीलालजी पुरोहित के मार्गर्शन, तथा अभिभाषक संघ के अध्यक्ष विनोद पुरोहित के नेतृत्व में वरिष्ठ अभिभाषकगण विरेन्द्र व्यास, राजेन्द्र चतुर्वेदी, अमृतलाल व्होरा, एनके शाह, एनके सोलंकी, बीएल परमार, राजेन्द्र सोनी, श्री भटेवारा, अरूण शर्मा, राजेन्द्र मौन्नत सहित सभी अभिभाषको के साथ ही नगर के गणमान्य नागरिको के संयुक्त प्रयासो का परिणाम है। अपर जिला न्यायाधीश की पदस्थापना पर अभिभाषक संघ के उपाध्यक्ष अनिल देवडा, अभिभाषकगण, कैलाश चैधरी, मनीष व्यास, सुरेश भटेवरा, अविनाश उपाध्याय, राहिल मंसुरी, रविराज पुरोहित, मनोज पुरोहित, रूपम पटवा, मीरा चैधरी, दुर्गेश पाटीदार, जितेन्द्र जायसवाल, दीपक बैरागी, एलएन बैरागी, साहिल मंसुरी, देवीसिंह बामनिया ने एक दुसरे को बधाई देते हुए मा. उच्च न्यायालय का आभार व्यक्त किया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!