Homeचेतक टाइम्सपेटलावद - मतगणना स्थल का एसडीएम ने किया निरीक्षण, देखी व्यवस्थाये...

पेटलावद – मतगणना स्थल का एसडीएम ने किया निरीक्षण, देखी व्यवस्थाये…

गोपाल राठौड़,पेटलावद। नगर परिषद चुनाव के मतों की गणना बुधवार 16 अगस्त को सुबह 8.30 बजे से उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में होगी. जहां संपूर्ण तैयारियां प्रशासन द्वारा 14 अगस्त को ही कर ली गई है. दो कक्षो में एजेंटों और मतगणनाकर्मियों के बैठने की व्यवस्था की गई है. व्यवस्था का जायजा लेने एसडीएम सीएस सोलंकी पूरी टीम के साथ उत्कृष्ट विद्यालय पहुंचे. जहां पर मतगणना की व्यवस्था देखी और मतगणना कार्य में उपयोगी सामग्री एकत्रीत करने के संबंध में दिशा निर्देश दिए. इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टि से टीआई लोकेंद्र सिंह ठाकुर भी साथ में उपस्थित थे. जिनके द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी दी गई तथा बताया गया कि इंट्री पास धारी ही व्यक्ति परिसर के अंदर प्रवेश कर पाएगा इसके अलावा किसी को भी आने की अनुमति नहीं दी जाएगी.वहीं रूप में अंदर लगे बेरिकेट्स के बाहर एजेंट व प्रत्याशी खड़े रहेगें. इसके साथ ही मिडियाकर्मियों के लिए भी व्यवस्था की गई है.
इसके साथ ही मतगणना कार्य में लगे कर्मचारियों का प्रशिक्षण भी सोमवार को सुबह संपन्न हुआ.जिसमें 50 कर्मचारियों को मतगणना के लिए प्रशिक्षीत किया गया. इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के लिए भी अलग से जानकारी दी गई.इस मौके पर सीएमओ प्रियंक नवीन पड्या, तहसीलदार धनजी गरवाल, स्वच्छता निरीक्षक आनंद विजय सिंह राठोर आदि उपस्थित थे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!