Homeअपना शहरसरदारपुर - अजाक्स एवं अम्बेडकर युवा मंच ने सौपा ज्ञापन, लापरवाही पर...

सरदारपुर – अजाक्स एवं अम्बेडकर युवा मंच ने सौपा ज्ञापन, लापरवाही पर कार्यवाही की रखी मांग, मामला स्वतंत्रता दिवस के दिन अम्बेडकर प्रतिमा के पास साफ सफाई व झण्डा वंदन नही करने का…

सरदारपुर। राजगढ़ के कुक्षी नाका स्थित अम्बेडकर प्रतिमा के पास साफ सफाई ना करना एवं झण्डा वंदन नही करने को लेकर कार्यवाही हेतु आज अजाक्स एवं अम्बेडकर युवा मंच द्वारा सरदारपुर एसडीएम के नाम तहसीलदार सुनिल जायसवाल को ज्ञापन सौपा। अजाक्स एवं अम्बेडकर युवा मंच द्वारा सौंपे गए ज्ञापने में बताया गया कि स्वतंत्रता दिवस के दिन अधिकारीयों द्वारा संविधान निर्माता को भूलते हुए ना ही अम्बेडकर प्रतिमा के आस पास साफ सफाई की गई और ना ही झंडा वंदन किया गया। धुल खाती हुई प्रतिमा को देख अम्बेडकर युवा मंच के कार्यकर्ता पहुंचे एवं नगर परिषद सीएमओं को इसकी जानकरी दी तो उकना कहना था कि आप एक दिन पहले बताते अब में किसी भीजवाता हुं लेकिन काफी देर तक कोई नही आया तो अम्बेडकर युवा मंच के कार्यर्ताओं ने बाबा साहब की प्रतिमा को साफ किया एवं आसपास साफ सफाई की। बाबा साहेब की प्रतिमा भी खंडीत है जिसको लेकर पूर्व में ज्ञापन दिया गया था लेकिन आज तक ठीक नही की गई। जल्द ही  बाबा साहेब की प्रतिमा को ठीक कर प्रतिमा के पास लगा अतिक्रमण हटाकर चद्दर का शेड लगाया जाये।  स्वतंत्रता दिवस के दिन ही सविंधान निर्माता को भुलना अधिकारीयों की लापरवाही है। जिनपर कार्यवाही हो एवं भविष्य में ऐसी पुर्नाव्रती होती है तो अजाक्स एवं अम्बेडकर युवा मंच द्वारा आंदोलन किया जायेगा। ज्ञापन का वाचन अजाक्स के तहसील अध्यक्ष डाॅ.  आईएस डावर द्वारा किया गया। इस दौरा अजाक्स के जिला सचिव पारस बैनल, एड्वोकेट रवि सिंदल, अनिल राठौर, अम्बेडकर युवा मंच के कमलेश चौहान, राजू जादुगर, ओमप्रकाश चौहान, तोलाराम गामड़, संतोष बघेल, राहुल गवरी, नंदराम कश्यप, भोला मेघवाल आदी मौजुद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!