Homeचेतक टाइम्सरिंगनोद - अखंड भारत संकल्प दिवस मनाया, चीनी वस्तुओं का बहिष्कार कर...

रिंगनोद – अखंड भारत संकल्प दिवस मनाया, चीनी वस्तुओं का बहिष्कार कर देश को दे आर्थिक युद्ध रूपी आहुति – बौद्धिक प्रमुख श्री हामड़…

रिंगनोद। किसी जमाने में भारतवर्ष की सीमाएं तिब्बत भूटान नेपाल बांग्लादेश अफगानिस्तान पाकिस्तान मारिशस श्रीलंका सहित अन्य कई देशों तक फैली हुई थी।लेकिन समय – समय पर आक्रांताओं विदेशी आक्रमण और राजनीतिक तुष्टिकरण के कारण हिंदुस्तान की सीमाएं कम होती गई। जिससे आज हमारी कई महत्वपूर्ण जगह तीर्थ स्थल दूसरे देशों के कब्जे में हैं चाहे वह कैलाश मानसरोवर मंदिर हो या लाहौर का गुरुद्वारा हो या बांग्लादेश में मां का शक्तिपीठ हो। ऐसी कोई छोटी मोटी हमारी धरोहर अन्य देशों के कब्जे में है। हमारे देश को तोड़ने के लिए बाहरी शक्तियां एवं आंतरिक शक्तियां आज भी पूरे शक्ति के साथ देश को तोड़ने का प्रयास कर रही है। आज चीन हमारे देश को किसी न किसी रूप में सदा नीचा दिखाने का प्रयास कर रहा है। चाहे वह पाकिस्तान में छिपे आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई का मामला हो या पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई का मामला हो। वह सदा उन लोगों का ही सपोर्ट करता है। चाहे गलत हो पर भारत विरोधी हो। हम लोग भी अब चीनी वस्तुओं का बहिष्कार कर देश को स्वालंबी स्वाभिमानी बनाने में आर्थिक युद्ध रूपी आहुति  दे सकते हैं। पर इस के लिए हमें स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करना एवं करवाना पड़ेगा। उक्त बातें गुरुवार को सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में अखंड भारत संकल्प दिवस मनाया गया इसके तहत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला बौद्धिक प्रमुख बाबूलाल हामड़  ने  उपस्थित  विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहे। कार्यक्रम में सामूहिक गीत दिलीप मछारने लिया एवं अतिथि परिचय अनिल मोलवा ने करवाया। इस दौरान कई विद्यार्थी उपस्थित थे। 
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!