Homeचेतक टाइम्सदसई - शिक्षक विश्वकर्मा को दी विदाई, कुछ समर्पित शिक्षक ऐसे होते...

दसई – शिक्षक विश्वकर्मा को दी विदाई, कुछ समर्पित शिक्षक ऐसे होते है जिनको विद्यालय तो ठीक गांव के लोग भी नहीं भुला पाते है – प्राचार्य पाटिल…

नरेंद्र पँवार,दसई। शासकीय सेवा मे स्थानांतरण एक शाश्वत प्रक्रिया है जिसमे कर्मचारियों का आना जाना तो लगा रहता है। लेकिन शिक्षक के मामले मे कुछ समर्पित शिक्षक ऐसे होते है जिनको विद्यालय परिवार तो ठीक गांव के लोग भी नहीं भुला पाते है। उक्त विचार प्राचार्य बीएल पाटील ने अपने संबोधन मे शिक्षको, छात्राओ एवं गणमान्य नागरिकों के एक विशाल जन समूह को अपने संबोधन मे कहें। कार्यक्रम का आयोजन उत्कृष्ट विद्यालयों की विगत दिवस हुई चयन परीक्षा मे स्थानीय शा कन्या उमावि के शिक्षक सावन कुमार विश्वकर्मा के चयन पर उत्कृष्ट उमावि छिन्दवाडा पदस्थापना पर भावभिनी बिदाई के अवसर पर कहे। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य बीएल पाटील ने की। मुख्य अतिथि प्रधानाध्यापक कैलाशचन्द्र मारू तथा विषेश अतिथि देवेन्द्रसिंह राठोर मावि बालोदा थे। कार्यक्रम मे सर्वप्रथम अतिथियों ने मां सरस्वती की पूजा कर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम मे विद्यालय परिवार की ओर से श्री विश्वकर्मा द्वारा दी गई अपनी उत्कृष्ट सेवाओं के लिये एक प्रशंसा-पत्र स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। जिसका वाचन मुख्य अतिथि कैलाश चन्द्र मारू ने किया। वहीं श्री विश्वकर्मा ने भी विद्यालय को एक स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर श्री विश्वकर्मा के माता-पिता दोनो को भी छिन्दवाडा से आमंत्रित कर विद्यालय परिवार की ओर से स्वागत किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुवे बिदाई लेते हुवे श्री विश्वकर्मा ने बताया कि मेने जो भी कार्य यहां किये है वह सब मेरा कर्तव्य था। सभी को अपने कर्तव्य  पूरे मन से करते रहना चाहिये।   कार्यक्रम को मुकेश पाटीदार, मुकेश सक्सेना, सत्यनारायण धाकड, राजीव बधेल, गणेश भाटी, निशा प्रजापति, गोविंद झाला, अत्माराम पाटील, कैलाशचन्द्र मारू, देवेन्द्रसिंह राठोर,मोहनलाल पाटीदार,  शिक्षक गंगाराम अकलेचा सहित समस्त शिक्षको, कई छात्राओं एवं अनेक नागरिको ने श्री विष्वकर्मा के विद्यालय के प्रति समर्पण पर अपने अलग-अलग विचार रखकर नम आंखो से उनके कार्यो की सराहना की। इस अवसर पर अनिल शर्मा, योगेन्द्रसिंह राठोर, नवीन पाटीदार, देवबाला शर्मा,मिनाक्षी पाटीदार, अर्चना पंवार सहित कई शिक्षक, गणमान्य नागरिक तथा 400 से अधिक छात्रायें उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन गणेश भाटी ने किया। कार्यक्रम के अंत मे आभार सत्यनारायण धाकड ने माना।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!