Homeचेतक टाइम्सभगवान महावीर स्वामी का हर्षोल्लास के साथ मनाया जन्मोत्सव, आचार्य श्री ऋषभचन्द्र...

भगवान महावीर स्वामी का हर्षोल्लास के साथ मनाया जन्मोत्सव, आचार्य श्री ऋषभचन्द्र सूरीश्वरजी ने करवाया प्रभु की मूल जिनवाणी का श्रवण…

झाबुआ। पर्युषण पर्व के पांचवें दिन मंगलवार को आचार्यदेवेश ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. ने कल्पसूत्र बालावबोध में रचित प्रभु की मूल जिनवाणी का श्रवण तपस्वीयों व समाजजनों को श्रवण कराते हुये आज प्रभु महावीर स्वामी भगवान के जन्म के पन्ने का वांचन किया और समाजजनों ने भगवान महावीर स्वामी का हर्षोल्लास के साथ जन्मोत्सव मनाया । भगवान महावीर की माता त्रिशलारानी ने जो 14 दिव्य स्वप्न देखे थे उनके चढावें हुये गजराज- नरेन्द्रजी पगारिया, वृषभ- यशकुंवरबेन, केसरी सिंह – कांतिलाल बाबेल, लक्ष्मीजी- कमलेशकुमार सुजानमलजी कोठारी, पुष्पमाला- आनन्दजी परमार मुम्बई, चन्द्र- मनोहरलालजी बाबेल, सूर्य- जुगराजजी धाणेराव, इन्द्रध्वजा- बाबुलाल संघवी, पूर्णकलश- अनिल रुणवाल, पद्म सरोवर- बाबुलाल कोठारी, क्षीरसागर- दिनेशकुमार राठौर, देवविमान- सरदारमलजी नाहटा, रत्नों का ढेर- संतोषजी नाकोड़ा, निर्धूम अग्नि- बाबुलालजी मुथा परिवार, कमल का फुल- कमलेश कोठारी, मेरुपर्वत- आनन्दजी परमार, कल्पवृक्ष- आनन्दजी धानेराव एवं प्रभु का पालना- चिरागकुमार संतोषकुमार नाकोड़ा परिवार द्वारा झुलाया गया । प्रभुजी के रथ में मांगुबेन शांतिबेन सकलेचा प्रभु को लेकर बैठे थे व प्रभु के रथ के सारथी के रुप में सोहनलालजी नाहर परिवार राणापुरवाले बैठे थे प्रभु के जन्म की बधाई व जन्म की सुचना संतोषकुमार लक्ष्मीचंदजी नेताजी परिवारा राजगढ़ द्वारा दी गयी । प्रभु के जन्मवाचन हेतु आचार्यश्री से विनंती सुरेशकुमारजी लोढ़ा आकाशद्वीप इन्दौरवालों द्वारा की गयी । प्रभुजन्म के पश्चात् विशाल शौभायात्रा निकाली गयी समाजजनों ने एक दूसरे को प्रभु जन्म की बधाई दी ।

दादा गुरुदेव श्रीमद्विजय राजेन्द्रसूरीश्वर जी म.सा. की पाट परम्परा के अष्ठम पटधर वर्तमान गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. की पावनतम निश्रा एवं पूज्य मुनिराज श्री रजतचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री जिनचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री जीतचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री जनकचन्द्रविजयजी म.सा., साध्वी श्री रत्नरेखाश्री जी म.सा., साध्वी श्री अनुभवदृष्टाश्री जी म.सा., साध्वी श्री कल्पदर्शिताश्री जी म.सा. आदि ठाणा की सानिध्यता में झाबुआ शहर में वर्षावास 2017 चल रहा है । वर्षावास में 45 दिवसीय सिद्धितप तपाराधना में 75 से अधिक आराधक आराधना में लीन है । इसका लाभ मनोकामना कटारिया परिवार द्वारा लिया गया है । चातुर्मास में धर्मबिंदु ग्रंथ एवं नल दमयंती कथानक के चरित्र पर भी प्रवचन माला चल रही है ।

रविवार 3 सितम्बर को झाबुआ नगर में बस स्टेण्ड के पीछे स्थित शहनाई गार्डन में दादा गुरुदेव श्रीमद्विजय राजेन्द्रसूरीश्वर जी म.सा. की पाट परम्परा के अष्ठम पटधर वर्तमान गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. के मुखारविंद से चातुर्मास आराधना की पंचम महामांगलिक का भव्य आयोजन 11 बजे चातुर्मास समिति द्वारा किया गया है । इसका सीधा प्रसारण सुबह 11 बजे से 2 बजे तक पारस टीवी चैनल पर भी किया जावेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!